व्रत वाला पनीर कोरमा(vrat wala korma recipe in india)

Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822

#Feast
व्रत मे अगर आपका मन चटपटा और हेल्थी खाने का है तो एक बार पनीर को ऐसे जरूर बनाए !

व्रत वाला पनीर कोरमा(vrat wala korma recipe in india)

#Feast
व्रत मे अगर आपका मन चटपटा और हेल्थी खाने का है तो एक बार पनीर को ऐसे जरूर बनाए !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3-4 लोग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 3टमाटर पेस्ट
  3. 2-3 चम्मचदही
  4. 7-8काजू
  5. 1/2 इंचअदरक
  6. 2-3हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  8. 2तेजपत्ता
  9. 2छोटीइलायची
  10. 2-3लौंग
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचभुना जीरा-धनिया पाउडर
  13. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  14. 1/2 चम्मचकच्चा हल्दी
  15. 4-5 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले काजू-टमाटर अलग-अलग पीस ले,अब एक कढ़ाई गर्म करें अब कढ़ाई में 2-3 चम्मच घी डाल कर गर्म करे अब तेजपत्ता,जीरा,लौंग औरइलायची डाल दे,अब अदरक-हल्दी और हरी मिर्च को कूट कर डालें और 3-4 सेकेंड पका कर टमाटर पेस्ट डालें और भुने !

  2. 2

    अब इसमें भुना धनिया-जीरा पाउडर डाल दे आप जो मसाला नहीं खाते है तो उसे स्किप कर सकते है,लाल मिर्च पाउडर और सेंधा नमक डाल कर भुने अब इसमें काजू पेस्ट डाल कर भुने अब 50 ग्राम पनीर कद्दूकस करके डाले और मिला ले !

  3. 3

    अब थोड़ा पानी डाल कर मसाले मे उबाल आने दे,अब दूसरे कढ़ाई मे 2-3 चम्मच बचा हुआ घी डाल कर पनीर को अपनी पसंद के आकार मे काट कर तल ले,आप कच्चा पनीर भी ग्रेवी मे डाल सकते है मेरे घर मे तला पनीर पसंद है !

  4. 4

    अब पनीर को तल कर ग्रेवी मे डाल कर अच्छे से मिला ले,अब ऊपर से धनियापत्ती बारीक़ काट कर डालें और गैस बंद करके कोरमा को कुट्टू या सिंघाड़े के आटे की खस्ता पूड़ी के साथ गरमागरम सर्व करे,बहुत स्वादिस्ट बनती है !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822
पर

Similar Recipes