बिना तेल के फ्रेंच फ्राइज(bina tel ke French Fries recipe in hindi)

nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21

#feast
व्रत में जब कभी तेल घी की बनी डिश खाने में मन ना करे।तब ये फ्रेंच फ्राइज बना कर खाएं।

बिना तेल के फ्रेंच फ्राइज(bina tel ke French Fries recipe in hindi)

#feast
व्रत में जब कभी तेल घी की बनी डिश खाने में मन ना करे।तब ये फ्रेंच फ्राइज बना कर खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनिट
  1. 2/3बड़े आलू
  2. 1/2 छोटी कटोरी सूखा साबू दाना
  3. 1 चम्मचतेल
  4. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. स्वादानुसारसेंधा नमक

कुकिंग निर्देश

२० मिनिट
  1. 1

    आलू को छील कर लंबे लंबे काट लें।और पानी में डूबो कर १० मिनिट रखे|

  2. 2

    १० मिनिट बाद पानी निकाल दे आलू को छन्नी में रख दे।ताकि सारा पानी निकल जाए।

  3. 3

    सूखे साबूदाना को मिक्सी में बारीक पीस कर पाउडर बना के और आलू पर डाल कर मिक्स करे|

  4. 4

    अब एक चम्मच तेल डाल कर सभी आलू में मिक्स कर ५ मिनिट रखे।

  5. 5

    अब एयर फ्रायर में आलू रख कर २००डिग्री पर १० मिनिट का टाईम सेट करे|

  6. 6

    १० मिनिट बाद निकाल लेे क्रिस्पी बिना तेल के फ्रेंच फ्राइज तैयार है।अब इस पर काली मिर्च पाउडर और सेंधा नमक डाल कर अच्छे से मिक्स करें।और मनपसंद चटनी के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21
पर

Similar Recipes