मिल्क बादाम शेक

alpnavarshney0@gmail.com
alpnavarshney0@gmail.com @cook_17969823
Etah

#Feast मिल्क बादाम शेक को व्रत में भी पी सकते हैं ये बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होता है हुई है सभी को पसंद आता है बच्चे और बड़ों को।

मिल्क बादाम शेक

#Feast मिल्क बादाम शेक को व्रत में भी पी सकते हैं ये बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होता है हुई है सभी को पसंद आता है बच्चे और बड़ों को।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
दो व्यक्तियों क
  1. 1 लीटरदूध
  2. 250 ग्राम चीनी
  3. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर या फ्रूट कलर
  4. 10-1520 बादाम भीगे हुए
  5. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी टूटी फूटी
  6. कुछसूखे मेवे कटे हुए

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    पहले बादाम को रात में भिगो दें और सुबह छिलका हटा दें और मिक्सी में चला ले जिससे हमारा बादाम का पेस्ट तैयार हो जाएगा।

  2. 2

    अब दूध को एक पैन में डालें और गैस पर रखें उबालने के लिए और गैस का फ्लेम धीमा कर दो और बीच-बीच में चलाते रहे।

  3. 3

    अब जो बादाम का पेस्ट तैयार किया था वह पेन में डाल दें और चलाते रहे जिससे दूध में कोई लमस ना पड़े और दूध को गाढ़ा होने दे।

  4. 4

    अब थोड़ी सी दूध में दो चम्मच कस्टर्ड पाउडर डालकर घोल लें और दूध में मिलाएं एक और चलाते रहे गाढ़ापन आने तक जब गाढ़ा हो जाए दूध तू गैस को बंद कर दें और एक जग में उतार लें और फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।

  5. 5

    जब दुध ठंडा हो जाए तो फ्रिज में से निकालेंगे और चलाएं चलाएंगे और गिलास में करें और ऊपर से कटे हुए बादाम और टूटी फूटी डालें।

  6. 6

    लो जी तैयार है हमारा मिल्क बादाम शेक जो पीने में बहुत ही टेस्टी लगता है लगता है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
alpnavarshney0@gmail.com
पर
Etah

Similar Recipes