मूंगफलीदाना का पोहा (moongfali dana ka poha recipe in Hindi)

Hina Khan
Hina Khan @cook_30113524

मूंगफलीदाना का पोहा (moongfali dana ka poha recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटे
4 लोग
  1. 250 ग्रामपोहा
  2. 1 प्याज़
  3. 4हरी मिर्च
  4. 2आलू
  5. 1/2बाउल मूंगफली दाना
  6. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा कटा हुआ हरा धनिया
  7. 2 छोटी चम्मचसौंफ
  8. 1 चम्मचराई
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसार नमक
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. 2 चम्मचशक़्कर
  13. 2 बड़े चम्मचतेल
  14. 1/2कटा निम्बू

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटे
  1. 1

    पोहे में पानी डालकर 2, 3 बार अच्छे से छलनी में डालकर पोहा धो ले और 10 मिनिट के लिए रख दे

  2. 2

    प्याज, आलू, हरी मिर्च अच्छे से छोटे छोटे टुकड़े में कट कर ले

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करे उसमे मूंगफली दाने डालकर तल ले और सौंफ जीरा डाल दे उसमे कटे हुए प्याज, आलू मिर्च डालकर भून ल

  4. 4

    अब भीगे पोहे में शक़्कर, नमक और हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर ले

  5. 5

    अब पोहा कड़ाही में डालकर मिला ले उसमे थोड़ा सा नींबूऔर लाल मिर्च डालकर मिला ले और हरे धनिये से सजा ले तैयार है गरमा गरम पोहा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hina Khan
Hina Khan @cook_30113524
पर

Similar Recipes