पोहा (poha recipe in hindi)

Vinay Rajput
Vinay Rajput @cook_31053542

#MC

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 प्लेट
  1. 2 कटोरीपोहा
  2. 1बारीक प्याज़ कटी हुई
  3. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 2हरी मिर्च कटी हुई
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 टी स्पून हल्दी
  7. 1 टी स्पूनलाल मिर्च
  8. 1 टी स्पूनराई
  9. 5-6करी पत्ता
  10. आवश्यकतानुसारतेल
  11. 1/2 कटोरी मूंगफली
  12. 1निम्बू
  13. 1/4 कटोरीनमकीन

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गैस न कर ले और कढाई गैस पर रखे ।

  2. 2

    कढाई गरम होने पर तेल डालें और तेल गरम होने पर राई और करी पत्ता डाल दे।

  3. 3

    अब इसमें प्याज़ और हरी मिर्च भी डाल दे।

  4. 4

    जब ये भून जाए तब मटर आलू टमाटर दल दे और ऊपर से नमक हल्दी मिर्च लाल मिर्च धनिया पाउडर दल दे और अच्छे से मिक्स करें और मध्यम गैस कर के प्लेट ढ़के ।लिए

  5. 5

    इतनी देर म पोहा साफ कर धो ले।

  6. 6

    5 -8 मिनट बाद कढाई स प्लेट हटा दी और गैस ऑफ कर दे। और धुला हुआ पोहा डाल के अच्छे से मिक्स और नींबूभी डाल के मिक्स कर के ढ़क दे।

  7. 7

    इतने में मूंगफली तवे प दाल के भून लें । धीमी गैस पर ही भुने।भून जाने के बाद मूगंफली के छिलके हटा लें । और दो फाक कर दे कटोरी की हेल्प से।

  8. 8

    अब एक प्लेट म पोहा सर्वे करे। और ऊपर से मूंगफली और नमकीन से साजये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vinay Rajput
Vinay Rajput @cook_31053542
पर

Similar Recipes