पान पेठा रोल (pan petha roll recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

#sh#ma(तरबूज के छिलकों से बना हुआ)
Week1

पान पेठा रोल (pan petha roll recipe in Hindi)

#sh#ma(तरबूज के छिलकों से बना हुआ)
Week1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

12 घंटे
चार लोग
  1. आवश्यकतानुसारतरबूज के छिलके
  2. 1 कटोरीचीनी
  3. 1 चम्मचकेवड़ा एसेंस
  4. 10-12किशमिश
  5. 2 बड़े चम्मचकटा हुआ ड्राई फ्रूट
  6. 8लौंग
  7. 4 बड़े चम्मचमिश्री
  8. 5 चम्मचगुलकंद
  9. 1 चम्मचहरी सौंफ

कुकिंग निर्देश

12 घंटे
  1. 1

    तरबूज को लंबाई में काट लेंऔर उसकी लंबी लंबी स्ट्रिप्स निकाल ले फिर उसे दो हिस्सों में बांट दें

  2. 2

    स्ट्रिप्स के नोक वाले किनारे काट देंगेऔर उसे साफ करते हुए पतली पट्टी सी निकाल लेंगे

  3. 3

    तरबूज के छिलकों को रैक्टेंगल शेप में काट लेंगे और उसका ग्रीन पार्ट हटाकर साफ कर लेंगे स्लाइज को बहुत ज्यादा मोटा नहीं रखना है फ्राई पेन में पानी लेंगे और उसमें चीनी डालकर उसकी एक तार की चाशनी तैयार करेंगे

  4. 4

    एक - एक एक्साइज करके उसे चाशनी में डालेंगे और उसे कलर चेंज होने तक पका एंगे

  5. 5

    जब चाशनी ठंडी हो जाए तब उसने ग्रीन कलर डालेंगे और बहुत हल्के हाथ से ही लाएंगे साथ ही उसमें केवड़ा एसेंस डालेंगे

  6. 6

    चाशनी में पान पेठा को 10 से 12 घंटे के लिए छोड़ देंगे फिलिंग भरने के लिए गुलकंद लेंगे और साथ ही किशमिश

  7. 7

    लौंग मिश्री और सौंफ

  8. 8

    और साथ ही बारीक कटा हुआ ड्राई फूड सभी सामान को एक प्लेट में निकाल कर तैयार कर लेंगे

  9. 9

    पान खाने के लिए उसी समय तैयार करेंगे पहले एक पीस लेंगे और उस पर गुलकंद रखेंगे

  10. 10

    उस पर कटा हुआ ड्राई फ्रूट मिश्री किशमिश रख कर उसे हल्के हाथ से रोल बनाएंगे और उसे 1 लोगों की सहायता से जोड़ देंगे

  11. 11

    लीजिए पान पेठा तैयार है

  12. 12

    तरबूज के छिलकों से बना हुआ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes