बेसन रोटी और पुदीना करी की चटनी

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

#sh
#ma
मुझे मेरी मम्मा के हाथ में बनी हुई पोदीने की चटनी और बेसन प्याज़ की रोटी बहुत पसंद है यह दोनों साथ में खाने पर बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं ।

बेसन रोटी और पुदीना करी की चटनी

#sh
#ma
मुझे मेरी मम्मा के हाथ में बनी हुई पोदीने की चटनी और बेसन प्याज़ की रोटी बहुत पसंद है यह दोनों साथ में खाने पर बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-50 मिनट
  1. बेसन की रोटी के लिए।
  2. 1 कपगेहूं का आटा
  3. 1 कपबेसन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/4 चम्मचअजवाइन
  6. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 2प्याज़ बारीक कटी
  10. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. पुदीना की चटनी के लिए।
  12. 2हरी मिर्च
  13. 1 इंचलम्बा टुकड़ा अदरक
  14. 4-5कलियां लहसुन की
  15. 1/2 कप हरा धनिया
  16. 1/4 कपपुदीना
  17. 1/4 कपकरी
  18. 1/4 चम्मचकाला नमक
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1/4 चम्मचभुना जीरा
  21. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  22. 1/4लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

40-50 मिनट
  1. 1

    आटे और बेसन को बाउल में निकाल लें। नमक, अजवाइन, प्याज़, हरा धनिया, हरी मिर्च और तेल डालकर मिला लीजिये।

  2. 2

    पानी की सहायता से नरम आटा गूंथ लें। आटे को सैट होने के लिये ढककर 10 मिनिट के लिये रख दें। अब हाथ पर थोड़ा तेल लगाकर आटे को मल कर चिकना ले। रोटी बनाने के लिये आटा तैयार है।

  3. 3

    तवा गरम कर लें। गुथे आटे से बराबर आटा निकाल कर गोल लोई बनाएं। लोई को सूखे आटे में लपेटे।अब लोई को 7-8 इंच के व्यास में पतला बेलिये।बेली गई रोटी को गरम तवे पर डाल दें। और नीचे की सतह पर सुनहरा होने पर पल्ट घी लगाकर कर दूसरी तरफ से भी सेक़ लें।सेकी हुई रोटी को कैसरोल में नेपकिन पर रख दें।रोटी बन कर तैयार है गरमा गर्म रोटी को खाने के लिए हम चटनी बनाएंगे।

  4. 4

    हरा धनिया, पुदीना, लहसुन, अदरक को अच्छे से धो लें और मिक्सर जार में डाल दें। अब कटी हुई करी, हरी मिर्च दोनों नमक, दोनों मिर्च, जीरा डालकर ग्राइंड कर लें (जरूरत पड़े तो पानी डाल दें)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

कमैंट्स (5)

Similar Recipes