दाल टिक्कड़ (dal tikkad recipe in hindi)

Bhavna Sahu
Bhavna Sahu @Rimmi
Jhansi

#sh #ma
मेरी माँ के हाथ के बने दाल टिकक्ड मुझे बहुत पसंद है

दाल टिक्कड़ (dal tikkad recipe in hindi)

#sh #ma
मेरी माँ के हाथ के बने दाल टिकक्ड मुझे बहुत पसंद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-6 सर्विंग
  1. 1 कपपंचमेल दाल
  2. 1प्याज़
  3. 2 हरी मिर्ची बारीक कटी हुईं
  4. 1 इंचअदरक टुकड़ा
  5. 5-6 लहसुन काली बारीक कटी हुये
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. स्वादनुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 1 चुटकी हींग
  12. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  13. आवश्यकतानुसार तेल डाल फ्राई करने के लिए
  14. टिकक्ड के लिए
  15. 2,1/2 कप आटा
  16. 1/4 कपबेसन
  17. 1/2 चम्मचअजवाइन
  18. 1/2 चम्मचलालमिर्च कुटी हुईं
  19. 2 चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम दाल को अच्छे से धो कर कुकर में हल्दी नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर दो-तीन सीटी लगवा ले

  2. 2

    अब एक बर्तन में तेल गरम करें उसमें हींग और जीरा डालें सिर कटा हुआ अदरक लहसुन हरी मिर्ची प्याज़ डालकर भून ले

  3. 3

    जब प्याज़ गोल्डन ब्राउन हो जाए तो उसमें सूखे मसाले डालकर भून लें और दाल डाले और उबाल आने तक धीमी आंच पर पका लेबाद मे ऊपर से कसूरी मेथी डाले हमारी दाल बनकर तैयार है

  4. 4

    टिक्कड़ के लिए एक बर्तन मे आटे को डाले उसमे नमक, अजबायन, कुटी लालमिर्च और घी डाल कर मिला ले अब पानी डाल कर पराठे की तरह आटा लगा कर 5-10मिनट रेस्ट करने दे

  5. 5

    अब लोहिया तोड़कर मोटा मोटा वेल ले

  6. 6

    आप तवा गर्म करें तवा अच्छे से गर्म हो जाए तो गैस घीमी कर के तबे पर टिकक्ड डाले दोनों साइड से शेक कर गैस पर भी धीमी आँच पर सेख ले

  7. 7

    अब हमारे टिकक्ड भी बनकर तैयार है अब दाल टिक्कड़ दोनों सर्ब करने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhavna Sahu
Bhavna Sahu @Rimmi
पर
Jhansi

Similar Recipes