सेवरोल (SEVROLL RECIPE IN HINDI)

Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara

#sh
#ma
ये बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद आता है।
मेरे बेटे का पसंदीदा नास्ता है ये सेवरोल।
आप भी एकबार जरूर बनाइए बच्चों और बडों को भी पसंद आयेगा।

सेवरोल (SEVROLL RECIPE IN HINDI)

#sh
#ma
ये बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद आता है।
मेरे बेटे का पसंदीदा नास्ता है ये सेवरोल।
आप भी एकबार जरूर बनाइए बच्चों और बडों को भी पसंद आयेगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1किग्रा आलू
  2. 2गाजर
  3. 5-6हरी मिर्च
  4. 2नींबू अथवा दो चम्मच अमचूर पाउडर
  5. 2इच अदरक का टुुकड़ा
  6. 1 कपमटर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2 चम्मचचीनी
  9. 2पेकेट वर्मिसेली सेव
  10. 2कटोरा ब्रेडक्रम्बस
  11. 2बडे चम्मच मैदा (स्लरी बनाने के लिए)
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 11/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 2 चम्मचगरम मसाला
  15. 11/2 चम्मचचाटमसाला
  16. 1 चम्मचमरी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सौ प्रथम आलू को धो लें।

  2. 2

    उसके बाद आलू को कूकर मैं पानी के साथ थोडा नमक डालकर 5 व्हीसल होने दे।

  3. 3

    जब कूकर ठंडा हो जाये तब आलू को निकालकर उसके छिलके निकाल ले।

  4. 4

    अब उसे मेस करें।

  5. 5

    अब उसमें अदरक और हरी मिर्च की पेस्ट डालें

  6. 6

    अब छीना हुआ गाजर डाले

  7. 7

    अब मटर को 2 मिनट के लिए उबालें और उबले हुए मटर को छलनी से छान ले।

  8. 8

    अब उसमें हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला,चाट मसाला, मरी पाउडर,नमक, चीनी नींबू का रस अथवा आमचूर पाउडर डाले आदि सामग्री डालें।

  9. 9

    अब इसमें उबले हुए मटर भी डालें और ब्रेड क्रंब्स भी डालें और अब उसे अच्छे से मिक्स करें।

  10. 10

    अब अब उसके एक समान रोल बनाइए।

  11. 11

    अब एक कटोरी में दो चम्मच मैदा और आधी कटोरी पानी मैं नमक डालकर मिक्स करें।

  12. 12

    और उसकी स्लरी तैयार करें।

  13. 13

    अब एक थाली में वर्मी शैली सेव को हाथ से तोड़कर थाली में निकालिए और साइड में रख दें।

  14. 14

    अब तैयार किए हुए आलू के रोल को स्लरी में डीप कीजिए।

  15. 15

    अब डीप किए हुए रोल को वर्मी शैली सेव में रग धोरीए।

  16. 16

    और उससे बाहर निकाल कर एक थाली में रखिए।

  17. 17

    इस तरह अब आप तेल गर्म करने के लिए रख दें।

  18. 18

    तेल अच्छे से गरम हो जाए तो उसमें तैयार किए हुए सेव रोला डालिए।

  19. 19

    जब तक ब्राउन रंग के हो जाए तब तक उसे तेल में तलिए।

  20. 20

    अब उससे बाहर टिशू पेपर में निकाल लीजिए ताकि जो बाकी का तेल है वह इसमें निकल जाए।

  21. 21

    तो अब हमारा सेव रोल खाने के लिए तैयार है।

  22. 22

    अब आप उससे लाल चटनी और हरी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara
पर

Similar Recipes