बेसन वाली भिंडी (besan wali bhindi recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#ebook2021
#week3
#sh
#ma
ये सब्जी जब में छोटी थी तब मां बनके देती थी ये बेसन वाली भिंडी की सब्जी झटपट बन जाती हे और भरवा भिंडी सब्जी जैसे ही टेस्ट आता है ये सब्जी मेने अपनी मां से ही शिखी है ओर मेरे बच्चो को भी पसंद है

बेसन वाली भिंडी (besan wali bhindi recipe in Hindi)

#ebook2021
#week3
#sh
#ma
ये सब्जी जब में छोटी थी तब मां बनके देती थी ये बेसन वाली भिंडी की सब्जी झटपट बन जाती हे और भरवा भिंडी सब्जी जैसे ही टेस्ट आता है ये सब्जी मेने अपनी मां से ही शिखी है ओर मेरे बच्चो को भी पसंद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामभिंडी
  2. 2 चम्मचऑयल
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. 1 चुटकी हींग
  5. 1/4 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  6. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. बेसन का मसाला बनाने के लिए
  8. 1/2 कपरतलामी सेव
  9. 1/2 कपनायलॉन पापड़ी
  10. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/4 चम्मच धनिया पाउडर
  13. 1/4 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  14. 1/6 चम्मच अमचूर पाउडर
  15. 2 चम्मचमूंगफली का पाउडर
  16. आवश्कता अनुसारगार्निशिंग के लिए हरे धनिए

कुकिंग निर्देश

25 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को धो कर सूखा लें और काट ले ओर एक कड़ाई मे ऑयल गरम करे

  2. 2

    अब उसमे अजवाइन,हींग,अदरक लहसुन पेस्ट ओर हल्दी पाउडर डाल कर भिंडी को डाल दे ओर मिक्स करे

  3. 3

    अब मिक्स करे ओर कड़ाई के ऊपर एक थाली में पानी डाल कर कड़ाई के ऊपर ढांक कर पकाए जिसे भिंडी जल्दी से पक जायेगी अब रतलामी सेव को दरदरा पीस ले

  4. 4

    अब नायलॉन पापड़ी को भी दरदरा पीस ले अब सेव और पापड़ी को मिक्स करे ओर उसमे लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, अदरक लहसुन पेस्ट ओर अमचूर पाउडर डाले

  5. 5

    अब मुग्फली दरदरी पीसी हुई डाले ओर सब मिक्स करे अब भिंडी पक गए है

  6. 6

    अब भिंडी में मसाला डाले ओर मिक्स करे ओर 2 मिनिट पकाए अब प्लेट में निकाल ले

  7. 7

    अब सर्विंग प्लेट में निकाल कर हरे धनिया डाल कर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes