बची हुई रोटी का स्वादिष्ट हलवा

Namrr Jain
Namrr Jain @Namrr321

#mj
बची हुई रोटी से बहुत चीज़े बनती है पर हलवा तोह बहुत ही ज्यादा स्वादिशत बनता है।बनाके देखे आप मुझे जरूर याद करोगे।

बची हुई रोटी का स्वादिष्ट हलवा

#mj
बची हुई रोटी से बहुत चीज़े बनती है पर हलवा तोह बहुत ही ज्यादा स्वादिशत बनता है।बनाके देखे आप मुझे जरूर याद करोगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 -20 मिनिट
2-3 लोग
  1. 5-6रोटियां बची हुई(रोटी में नमक ज्याादा न हो)
  2. 4 स्पूनघी
  3. 1/4 स्पूनइलायची पाउडर
  4. 5-6 स्पूनदेसी गुड़
  5. 1 कपपानी
  6. 5-6काजू बादाम

कुकिंग निर्देश

15 -20 मिनिट
  1. 1

    रोटी के छोटे टुकड़े करके मिक्सर में पीसले। रवा जैसे दिखनी चाइये।ज्यादा बड़े या ज्यादा बारीक न हो।

  2. 2

    अब कढ़ाई में घी ले और काजू बादाम टुकड़े रोस्ट करके अलग निकाल ले।अब उस घी में रोटी का चूरा धीमी आंच पे सेंके।बाजू में पानी उबालने को रखे।

  3. 3

    अब जब हल्की सुगंध आये और कलर चेंज होने लगे तब गरम पानी डालें और बारीक किया हुआ गुड़ मसलके डाले।और अच्छे से गुड़ मिक्स हो वैसे हिलाये।

  4. 4

    अब एलैचीं पाउडर डाले।आपको लगे कि पानी कम है तोह और थोड़ा डालजे क्योंकि इसमें पानी ज्यादा चाइये ।रोटी का चूरा ज्यादा पानी खींचता है।लास्ट में 1 स्पून घी और डालजे और सर्विंग बाउल में सर्वे करे।काजू बादाम के टुकड़ों से सजाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Namrr Jain
Namrr Jain @Namrr321
पर

Similar Recipes