जाम की चटपटी चटनी (Jaam ki chatpati chutney recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#sh #kmt #ebook2021 #week4
जाम फ्रूट की चटनी मैंने फर्स्ट टाइम ट्राई की है,जो बहुत चटपटी और स्वादिष्ट बनी हैं .इसे "रोज एप्पल "भी कहते हैं स्थानीय भाषा में यह जाम के नाम से प्रचलित है, तो मैंने प्रचलित नाम पर ही नामकरण किया हैं. यह फल देखने में बहुत खूबसूरत होता है और इसका स्वाद बहुत कुछ अमरूद और एप्पल से मिलता -जुलता होता है मैंने इसमें अदरक ,पुदीना, हरी धनिया आदि डालकर बनाया हैं. इन सभी सामग्रियों से इसका स्वाद और उभर कर आया हैं .आइए देखते हैं इसे कैसे झटपट बनाया जा सकता है!

जाम की चटपटी चटनी (Jaam ki chatpati chutney recipe in hindi)

#sh #kmt #ebook2021 #week4
जाम फ्रूट की चटनी मैंने फर्स्ट टाइम ट्राई की है,जो बहुत चटपटी और स्वादिष्ट बनी हैं .इसे "रोज एप्पल "भी कहते हैं स्थानीय भाषा में यह जाम के नाम से प्रचलित है, तो मैंने प्रचलित नाम पर ही नामकरण किया हैं. यह फल देखने में बहुत खूबसूरत होता है और इसका स्वाद बहुत कुछ अमरूद और एप्पल से मिलता -जुलता होता है मैंने इसमें अदरक ,पुदीना, हरी धनिया आदि डालकर बनाया हैं. इन सभी सामग्रियों से इसका स्वाद और उभर कर आया हैं .आइए देखते हैं इसे कैसे झटपट बनाया जा सकता है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5-7 मिनट
  1. 8-10जाम
  2. 2साबुत लालमिर्च
  3. 8-10पुदीना पत्तियां
  4. 2 चम्मचहरी धनिया बारीक कटी
  5. 1नींबू का रस
  6. 1/3 चम्मचअदरक बारीक कटा
  7. 1/2 चम्मचचम्मच जीरा
  8. 1/2 टी स्पूनकाला नमक
  9. 1/3 टी स्पूनचाट मसाला
  10. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  11. आवश्यकतानुसार स्वाद के अनुसार सादा नमक

कुकिंग निर्देश

5-7 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम जाम फ्रूट को अच्छी तरह वॉश कर लेंगे. हरी धनिया, अदरक को बारीक काट लेंगे और चटनी की दूसरी सभी सामग्री को निकाल लेंगे|

  2. 2

    जाम फ्रूट को टुकड़ों में काट लेंगे. हरी धनिया पुदीना अदरक को मिक्सी के जार में डालें|

  3. 3

    साबुत लाल मिर्च को तोड़कर डालें.जीरा, काला नमक,चाट मसाला,सादा नमक चिल्ली फ्लेक्स को डालें. नींबू का रस डालें और चटनी को दरदरा पीस लें. जाम की चटपटी मजेदार चटनी तैयार है.मैने 2 बैच में चटनी पिसी हैं

  4. 4

    चिल्ली फ्लेक्स, चाट मसाला, साबुत लाल मिर्च और नींबू डालने से चटनी का स्वाद बहुत चटपटा सा कैरी की चटनी जैसा हैं

  5. 5

    एक बार ट्राई करके अवश्य देखें|.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes