रोस्टेड आंवले की चटनी (roasted Amla ki chutney recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#sh #kmt #eBook2021 #week4
आंवला को आयुर्वेद में अमृत फल कहा गया है. प्राचीन काल से ही आंवला को औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता रहा है.आंवले में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है यह हमारे लिए बहुत स्वास्थ्यवर्धक फल है .आंवला पेट का हाजमा सही रखता है और खून में आयरन की कमी को भी पूरा करता है.

हमें अपने डाइट में आंवले को जरुर सम्मिलित करना चाहिए .आज मैंने आंवला को रोस्ट कर उसकी चटनी बनाई है.रोस्ट करनेऔर नींबूका रस डालने से आंवला का कसैलापन दूर हो जाता है.रोस्ट करने से चटनी में सोंधापन आ जाता हैं और चटनी ज्यादा स्वादिष्ट लगती है. इसे हम सैंडविच ,कचौड़ी, पकौड़े , पूरी पराठे के साथ सर्व सकते हैं .

रोस्टेड आंवले की चटनी (roasted Amla ki chutney recipe in Hindi)

#sh #kmt #eBook2021 #week4
आंवला को आयुर्वेद में अमृत फल कहा गया है. प्राचीन काल से ही आंवला को औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता रहा है.आंवले में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है यह हमारे लिए बहुत स्वास्थ्यवर्धक फल है .आंवला पेट का हाजमा सही रखता है और खून में आयरन की कमी को भी पूरा करता है.

हमें अपने डाइट में आंवले को जरुर सम्मिलित करना चाहिए .आज मैंने आंवला को रोस्ट कर उसकी चटनी बनाई है.रोस्ट करनेऔर नींबूका रस डालने से आंवला का कसैलापन दूर हो जाता है.रोस्ट करने से चटनी में सोंधापन आ जाता हैं और चटनी ज्यादा स्वादिष्ट लगती है. इसे हम सैंडविच ,कचौड़ी, पकौड़े , पूरी पराठे के साथ सर्व सकते हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8 मिनट
  1. 7आंवला
  2. 1/2 कपहरी धनिया
  3. 15पुदीना पत्तियां या जरूरत के अनुसार
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1 चुटकीहींग
  7. स्वाद अनुसारकाला नमक
  8. 1/2चम्ममच नींबू का रस
  9. 1/2 चम्मचभुना पिसा जीरा
  10. स्वादानुसारसादा नमक

कुकिंग निर्देश

8 मिनट
  1. 1

    आंवला, हरी धनिया, पुदीना पत्तियां, हरी मिर्च आदि को अच्छी तरह धोकर साफ कर लेंगे.

  2. 2

    आंवला को धीमी आंच पर गैस पर अलट- पलट करते हुए चित्र अनुसार जाली रखकर रोस्ट कर लेंगे.आप फोंक में आंवला फसा कर भी रोस्ट कर सकते हैं.

  3. 3

    आंवले को बारीक -बारीक काट कर उसका पल्प निकाल लेंगेऔर उसका बीज हटा देंगे. हरी धनिया, हरी मिर्च को काटकर मिक्सर जार में डाल देंगे. अन्य सभी सामग्री और 2-4 चम्मच पानी डालकर मिक्सर जार में दरदरी चटनी पीस लेंगे.

  4. 4

    अब आंवले में नींबू का रस डालकर मिक्स कर देंगे.

  5. 5

    आंवले की हेल्दी रोस्टेड चटनी तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes