लखनऊ की खास चटपटी मटर चाट (Lucknow ki khas Chatpati Matar Chaat recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#St2 #UP
लखनऊ नवाबों का शहर रहा है. यहाँ के राजसी ठाट बाट और खान-पान बहुत मशहूर हैं उन्हीं में से एक है मटर की चटपटी चाट. यह चाट पीली मटर से बनाई जाती हैं और इसे हरी चटनी, इमली की मीठी चटनी, दही और चाट की सामग्री के साथ सज्जित करके सर्व किया जाता है. इसमें मूली का कस विशेष रूप से डाला जाता हैं.
इस चाट की सबसे बड़ी विशेषता यह हैं कि यह ऑयल फ्री चाट है मतलब इसमें तेल या घी की 1 बूँद भी नहीं पड़ती .आइए देखते हैं इसे कैसे बनाया जाता है !

लखनऊ की खास चटपटी मटर चाट (Lucknow ki khas Chatpati Matar Chaat recipe in Hindi)

#St2 #UP
लखनऊ नवाबों का शहर रहा है. यहाँ के राजसी ठाट बाट और खान-पान बहुत मशहूर हैं उन्हीं में से एक है मटर की चटपटी चाट. यह चाट पीली मटर से बनाई जाती हैं और इसे हरी चटनी, इमली की मीठी चटनी, दही और चाट की सामग्री के साथ सज्जित करके सर्व किया जाता है. इसमें मूली का कस विशेष रूप से डाला जाता हैं.
इस चाट की सबसे बड़ी विशेषता यह हैं कि यह ऑयल फ्री चाट है मतलब इसमें तेल या घी की 1 बूँद भी नहीं पड़ती .आइए देखते हैं इसे कैसे बनाया जाता है !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपीली मटर
  2. आवश्यकतानुसार दही फेटी हुई
  3. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  4. स्वादानुसारइमली खजूर की मीठी चटनी
  5. 1 छोटाप्याज (बारीक कटा)
  6. 1 छोटाटमाटर (बारीक कटा)
  7. आवश्यकतानुसार मूली का कस
  8. आवश्यकतानुसार हरी धनिया (बारीक कटा)
  9. आवश्यकतानुसार बीटरूट कद्दूकस किया हुआ
  10. 2हरी मिर्च (बारीक कटी)
  11. 1/2 चम्मचबारीक कटी अदरक
  12. 1नींबू का रस
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  15. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  16. 1/2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  17. स्वाद अनुसारकाला नमक
  18. स्वादानुसारसादा नमक

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम पीली मटर को 6 से 7 घंटे के लिए पानी में सोककर रखें इससे मटर अच्छी तरह फुलकर दुगनी हो जाएगी |

  2. 2

    अब मटर में हल्दी नमक और पानी डालकर 4-5 सीटी लगा लें अथवा 25 मिनट पका लें.मटर की उबलने की प्रक्रिया मटर की क्वालिटी पर निर्भर करती हैं. यहां मैंने मटर को उबालने के लिए सोडा नहीं डाला है परन्तु बहुत से लौंग सोडा डालते हैं. मटर को उसकी क्वालिटी के अनुरूप समय लगाकर अच्छी तरह कुक कर लें |

  3. 3

    यहां पर हमारी मटर अच्छे से पक गयी हैं.अगर मटर में पानी ज्यादा है, तो उसे सूखा लीजिये |

  4. 4

    दूसरी तरफ मटर के चाट की सारी तैयारी कर ले.हरी धनिया,पुदीना,हरी मिर्च,जीरा, नींबू का रस आदि को डालकर हरी चटनी तैयार कर लें.

    इमली, खजूर और चीनी या गुड़ डालकर मीठी चटनी तैयार कर ले.
    दही में हल्का नमक डालकर फेट लें.
    प्याज, टमाटर,हरी धनिया, अदरक, हरी मिर्च को बारीक- बारीक काट लें और मूली को कद्दूकस कर लें|

  5. 5

    अब पकी हुई मटर में गरम मसाला, भुना जीरा पाउडर,लालमिर्च पाउडर,चाट मसाला और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें और गैस ऑफ कर दें |

  6. 6

    अब चाट बनाने के लिए मटर को सर्विस डोंगे या बाउल में निकाल लें. उस पर दही,हरी चटनी, मीठी चटनी,बारीक कटे हुए प्याज, हरी धनिया,टमाटर,बीटरूट,मूली का कस और सेव डालें. अपने स्वाद के एकॉर्डिंग काला नमक,भुना पिसा जीरा लाल, मिर्च पाउडर आदि डालें |

  7. 7

    सर्व के लिए तैयार हैं लखनऊ की खास चटपटी मटर चाट |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes