सेव उसल(sev usal recipe in hindi)

Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73

#sh
#kmt
#सेवउसल
जिस तरह से महाराष्ट्र में मिसल पाव मिलता है उसी तरह से वडोदरा में सेव उसल बहुत पसंद की जाती है ये मिसल पाव की ही तरह होती है पर इसमें सफ़ेद वटाने का तीखा रस्सा बनाया जाता है और उसे सेव,प्याज़,हरी प्याज़ , नींबू और पाव के साथ खाया जाता है।ये तीखी चटपटी रेसिपी मुझे और मेरे परिवार को बहुत पसंद है।इसेनाश्ते या फिर खाने में भी खाया जाता है।

सेव उसल(sev usal recipe in hindi)

#sh
#kmt
#सेवउसल
जिस तरह से महाराष्ट्र में मिसल पाव मिलता है उसी तरह से वडोदरा में सेव उसल बहुत पसंद की जाती है ये मिसल पाव की ही तरह होती है पर इसमें सफ़ेद वटाने का तीखा रस्सा बनाया जाता है और उसे सेव,प्याज़,हरी प्याज़ , नींबू और पाव के साथ खाया जाता है।ये तीखी चटपटी रेसिपी मुझे और मेरे परिवार को बहुत पसंद है।इसेनाश्ते या फिर खाने में भी खाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50- 60 मिनट
6 लोग
  1. 250ग्राम सफ़ेद वटाने (मटर)
  2. 6नग बड़ी साइज की प्याज़
  3. 10-12कली लहसुन
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 1/2 कटोरीकच्ची मूंगफली
  6. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  7. 1 चम्मचतीखी लाल मिर्च पाउडर
  8. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 2-3सूखी लाल मिर्च
  11. 2तेज पत्ते
  12. 1/2 चम्मचहींग
  13. 1 चम्मचअजवाइन
  14. 1/2 कटोरीबारीक कटी हरी प्याज़
  15. हरी धनिया जरूरत अनुसार
  16. 1 कटोरीतेल या फिर जरूरत अनुसार
  17. नमक स्वादानुसार
  18. बेसन की मोटी और फीकी सेव उसल पर डालने के लिए
  19. 1नींबू सेव उसल पर डालने के लिए
  20. 1/4 कटोरीबारीक कटी हरी प्याज़
  21. 1/4 कटोरीबारीक कटी हुई प्याज़
  22. जरूरत अनुसार पाव सेव उसल के साथ खाने के लिए

कुकिंग निर्देश

50- 60 मिनट
  1. 1

    5-6 घंटे के लिए सफ़ेद मटर को अच्छी तरह से धो कर साफ़ पानी में भिगो दें। जब मटर अच्छी तरह से भीग जाए तब एक पतीले में 2 गिलास पानी डाल और उसमें 1 चम्मच नमक मिला लें और गैस पर रख दे जब पानी में उबाल आ जाए तब इसमें भीगे हुए मटर डाल दे और ढक कर पका लें ।ध्यान रहे कि मटर मैश नहीं होना चाहिए ।मटर पक भी जाए और अखे भी रहे ।

  2. 2

    4 प्याज़ को मोटा मोटा काट लें और मिक्स में डाल कर बारीक पेस्ट बना लें।और अदरक और लहसुन को कद्दू कस से किस लें।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में 5-6 बड़े चम्मच तेल गरम करे और जब तेल अच्छी तरह से गरम हो जाए तब उसमें हींग,अजवाइन,सूखी लाल मिर्च और तेज पत्ते डाल कर बघार करे और फिर इसमें कद्दू कस किया हुआ लहसुन और अदरक डाल दे और अच्छी तरह से भुने

  4. 4

    जब लहसुन अदरक गुलाबी रंग का हो जाए तब इसमें प्याज़ की पेस्ट डाले और लगातार हिलाते रहें।जब प्याज़ अच्छे से भून जाए तब इसमें हल्दी,लाल मिर्च, कश्मीरी मिर्च, धनिया पाउडर,गरम मसाला डाल दे और तेल अलग होने तक भूनें।अब इस में उबले किए हुए मटर पानी के साथ डाल दे और साथ ही 5-6 गिलास पानी और स्वाद अनुसार नमक डाल कर अच्छी तरह से मिला लें और मीडियम आंच पर पकने दें।

  5. 5

    सिंग दाने को मिक्सर में पीस लें और बाद में 1/2 कटोरी पानी डाल कर पीस लें और सिंगदाने की पेस्ट बना लें।

  6. 6

    इस मूंगफली की पेस्ट को मटर के रस्से में डाल दे और अच्छी तरह से पकने दे हमे ये रस्सा थोड़ा पतला ही बनाना है यदि जरूरत लगे तो थोड़ा पानी और नमक भी डाल ले और 5 मिनट और पकाएं।अब इस में बारीक कटी हुई हरी धनिया डाल दें और गैस बंद कर दे।

  7. 7

    सेव उसल बन कर तैयार है इसे बारीक कटी प्याज,हरी प्याज़, मोटी सेव,नींबू,और पाव के साथ परोसे ।खाने से पहले ये सभी चीजे एक कटोरी रस्से में डाल दे और इसे गरमा गरम पाव के साथ खाएं। कुछ लौंग इस में गुड़ भी डालते है पर मैंने नही डाला है मेरे बच्चों को मीठा टेस्ट नहीं पसंद ।हम इसी तरह से तीखी तीखी सेव उसल खाना पसंद करते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73
पर

Similar Recipes