सेव खमनी (Sev Khamni recipe in Hindi)

Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
અમદાવાદ

#ebook2020
#state7
#post2
सेव खमनी, सूरत-गुजरात का बहुत ही प्रचलित नास्ता है जो ढोकला के चूरे को तड़का लगाकर बनाते है।बेसन की सेव और अनार के दाने से सजाकर परोसा जाता है।
तीखे, मीठे और खट्टे स्वाद के संगम से बनी सेव खमनी सबको पसंद आती है।

सेव खमनी (Sev Khamni recipe in Hindi)

#ebook2020
#state7
#post2
सेव खमनी, सूरत-गुजरात का बहुत ही प्रचलित नास्ता है जो ढोकला के चूरे को तड़का लगाकर बनाते है।बेसन की सेव और अनार के दाने से सजाकर परोसा जाता है।
तीखे, मीठे और खट्टे स्वाद के संगम से बनी सेव खमनी सबको पसंद आती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 व्यक्ति
  1. 2 कपचना दाल
  2. 3-4हरी मिर्ची
  3. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  4. 7-8लहसुन की कली (वैकल्पिक)
  5. 3 बड़े चम्मच पिसी हुई चीनी
  6. 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1/8 छोटी चम्मच हींग
  8. 1/8 छोटी चम्मचनींबूके फूल
  9. 1 छोटी चम्मचफ्रूट नमक
  10. स्वादानुसारनमक
  11. तड़के के लिए:
  12. 2 बड़े चम्मच तेल
  13. 1/2 छोटी चम्मच राई
  14. 1/4 छोटी चम्मच हींग
  15. 2-3बारीक कटी हरी मिर्ची
  16. 1/4 कपपानी
  17. 1 बड़ा चम्मच पिसी हुई चीनी
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1/4 कपबारीक कटा हुआ धनिया
  20. सजावट और परोसने के लिए:
  21. 2 कपबेसन सेव
  22. 1/4 कपअनार के दाने

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    दाल को धोकर 5-7 घंटो के लिए भिगो ले।

  2. 2

    दाल जब अच्छे से भीग जाए तो पानी निकाल दीजिए और इसमे हरी मिर्च, अदरक, लहसुन डालकर बिना पानी डालें दरदरा पीस ले। जरूरत लगे तो ही 2-3चम्मचपानी डालें ।

  3. 3

    अब इसमें हल्दी, हींग, नमक, चीनी और नींबूके फूल डालकर अच्छे से मिला ले।

  4. 4

    स्टीमर में पानी गर्म करने को रख दे। थाली को चिकना करके रखे। घोल में फ्रूट नमक डाले और अच्छे से मिलकर चिकनी की हुई थाली में डाले और स्टीमर में थाली को रखे और ढंक कर 15 मिनिट के लिए पकने दे।

  5. 5

    15 मिनिट के बाद छरी से देख ले के पक गया है कि नही, फिर आंच बंद करके थाली निकाल ले। थाली से निकाल ले और ठंडा होने दे।

  6. 6

    ठंडा होने के बाद ढोकले को कदूकस कर ले।

  7. 7

    तेल गरम रखे और राई डाले, चटकने पर हींग और हरी मिर्ची डालो। फिर 1/4 कप पानी डालो (ढोकले का चूरा 2 कप हो तो 1/4 कप पानी लगेगा)।

  8. 8

    पानी मे चीनी और नमक भी डाले और उबलने पर आंच हल्की करे और थोड़ा थोड़ा करके ढोकले का चूरा डाले।

  9. 9

    हल्के हाथ से सारा चुरा तड़के वाले पानी से मिला ले। धनिया भी डालकर मिला ले।

  10. 10

    बेसन सेव और अनार दाना डालकर परोसे। सेव परोसते वक्त ही डाले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
पर
અમદાવાદ
સ્વાસ્થ્યપ્રદ રસોઈ એ મારું પેશન છે. આપણી જુની તથા અત્યાર ની વાનગી ના અમૂક ઘટકો માં ફેરફાર કરી વાનગી ને સ્વાસ્ત્યપ્રદ બનાવું છુ.
और पढ़ें

Similar Recipes