आम का छुन्दा(aam ka chunda recipe in hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#sh#kmt
आम का छुंदा बहुत ही स्वादिष्ट लगता हैं कच्चे आम से बनाई हुई टेस्टी चटनी हैंकच्चे आम में विटामिन सी, ए और ई पाया जाता हैंअलावा कैल्शियम, फॉस्फोरस और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. गर्मियों के मौसम में आप काले नमक के साथ कच्चे आम का सेवन कर सकते हैं.

आम का छुन्दा(aam ka chunda recipe in hindi)

#sh#kmt
आम का छुंदा बहुत ही स्वादिष्ट लगता हैं कच्चे आम से बनाई हुई टेस्टी चटनी हैंकच्चे आम में विटामिन सी, ए और ई पाया जाता हैंअलावा कैल्शियम, फॉस्फोरस और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. गर्मियों के मौसम में आप काले नमक के साथ कच्चे आम का सेवन कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500ग्रामआम
  2. 1 कपचीनी
  3. काला नमक स्वादानुसार
  4. 1 चम्मचजीरा भुना
  5. लाल मिर्च स्वादानुसार
  6. 1 चम्मचचाट मसाला
  7. 1 चम्मचसिरका
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम को धो कर छिलका उतार लें और कद्दूकस कर लें

  2. 2

    पैन में एक चम्मच तेल डालें आम का कस डालें

  3. 3

    अब उसमें चीनी मिक्स करें

  4. 4

    काला नमकऔर जीरा पाउडर लाल मिर्च चाट मसाला हल्दी पाउडर डालें

  5. 5

    जब बन जाए तो उसको पानी में डालकर देखे अगर चिटकती नही है तो चटनी तैयार हैसिरका डालें और ठंडा होने पर स्टोर कर के रखें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes