चिल्ली पनीर (chilli paneer recipe in Hindi)

Renu Bargway
Renu Bargway @Renu_bargway
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 1/2 चम्मचरेड चिल्ली पाउडर
  4. 1/4 चम्मचव्हाइट पेपर पाउडर
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 2-3 चम्मचतेल
  7. 3-4 चम्मचलहसुन
  8. 1 इंचअदरक
  9. 5-6 हरी मिर्च पांच से छे पीस
  10. 2मीडियम साइज के प्याज
  11. 1शिमला मिर्च
  12. 2टमाटर
  13. 3 चम्मचशेजवान सॉस
  14. 1 चम्मचरेड चिली सॉस
  15. 1 चम्मचसोया सॉस
  16. 1 चम्मचस्वीट चिली सॉस
  17. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  18. 1 +1/2कपपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चित्र अनुसार शिमला मिर्च प्याज़ टमाटर और पनीर को काट ले।

  2. 2

    नॉन स्टिक फ्राई पेन को गैस पर गरम करें फिर उसमें रिफाइंड तेल डालें इसमें पनीर डाल दें और हल्दी नमक सफेद काली मिर्च यह तीनों मसाला मिलाकर पनीर मैं मिला दे। अच्छी तरह मसाला मिल जाए तो एक प्लेट में निकाल कर इसे अलग रख दें।

  3. 3

    फिर एक कढ़ाई को गैस पर गरम करें और उसमें थोड़ा सा तेल डाल दें फिर बारीक कटी हुई लहसुन मिर्च अदरक का पेस्ट डाल दे उसे थोड़ी देर चलाएं फिर उसमें प्याज़ डाल दे जब प्याज़ थोड़ा सा भून जाए तो इसमें टमाटर और शिमला मिर्च को भी डाल कर थोड़ी देर चलाएं।

  4. 4

    सब्जी अच्छी तरह भून जाए तो ऊपर लिखे गए सारे सॉसेज को इसमें डाल कर दें और नमक, सफेद मिर्च और कसूरी मेथी भी मिला दे । अच्छी तरह से सब्जी में मिक्स करें और 2 से 3 मिनट तक इसे पका ले।

  5. 5

    अच्छी तरह से मिल जाए तो उसमे पनीर मिला दे। 5-6 मिनट इसे पक्का ले।

  6. 6

    पनीर चिल्ली रेडी है मस्त बच्चे लौंग के साथ बैठे और खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Bargway
Renu Bargway @Renu_bargway
पर

Similar Recipes