भुना चने की भेल (Bhune Chane ki Bhel recipe in hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#CA2025 Week-8
सादगी में स्वाद
भुना चना
स्वादिष्ट और चटपटी भुने हुए चने की भेल। आसानी से झटपट बननेवाली ये भेल पौष्टिक भी है।

भुना चने की भेल (Bhune Chane ki Bhel recipe in hindi)

#CA2025 Week-8
सादगी में स्वाद
भुना चना
स्वादिष्ट और चटपटी भुने हुए चने की भेल। आसानी से झटपट बननेवाली ये भेल पौष्टिक भी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
2 लोग
  1. 1/2 कपचना छीलके निकाल कर
  2. 2 टेबल स्पूनउबले हुए आलू छोटे टुकड़े करके
  3. 2प्याज बारीक कटे हुए
  4. 2 टेबल स्पूनककड़ी बारीक कटी हुई
  5. 2 टेबल स्पूनटमाटर बारीक कटे हुए
  6. 1 टेबल स्पूनकच्ची कैरी बारीक कटी हुई
  7. ड्रेसिंग के लिए :
  8. 1 टेबल स्पूनतेल
  9. 1 टी स्पूननींबू का रस
  10. 1/2 टी स्पूनसफेद नमक
  11. 1/2 टी स्पूनकाला नमक
  12. 1/2 टी स्पूनचिली फ्लेक्स
  13. 1/2 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  14. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  15. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  16. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    चने और बाकी सब तैयारी कर ले।

  2. 2

    ड्रेसिंग बनाने के लिए एक कटोरी में तेल और नींबू का रस ले। उसमें सब मसाले, हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर मिला लें।

  3. 3

    अब चनो को एक बोल में ले उसमें प्याज, टमाटर, ककड़ी, आलू और कैरी डालें। तैयार की ही ड्रेसिंग डालकर मिला ले। अब सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes