मुंग सूप (moong soup recipe in Hindi)

घरका खाना
घरका खाना @cook_28476219

मुंग सूप (moong soup recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपमूंग
  2. 2 चम्मचघी
  3. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1नींबू का रस
  7. आवश्यकतानुसारथोड़ी धनिया पत्ती
  8. 1 चम्मचशक्कर
  9. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    वैसे मूंग किसी को पसंद नहीं होते लेकिन मैंने चटपटा मूंग का सूप बनाया है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा होता है इसके लिए सबसे पहले मुंह को कुकर में हल्दी और नमक डालकर उसको तीन से चार सिटी लेकर पका लें ताकिमूंग सॉफ्ट हो जाए

  2. 2

    अभी एक कढ़ाई में गर्म करके उसके अंदर जीजा लहसुन हींग डालकर हल्दी पाउडर नमक और मूंग दाल ले फिर उसके अंदर आवश्यकतानुसार पानी एक चम्मच शक्कर एक चम्मच नींबू का रस चुटकी गरम मसाला डालें और 3 से 4 मिनट तक उबालें इसके अंदर पानी ज्यादा रख सकते हैं तैयार है चटपटा मूंग

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
घरका खाना
पर

Similar Recipes