वेजिटेबल सैंडविच (vegetable sandwich recipe in Hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#ebook2021#week5
सैंडविच और वह भीवेजिटेबल से भरपूर जिसमें सारी सब्जी मिक्स हो तो वह बच्चों के लिए भी हेल्दी होता है और और पेट भी भर जाता है

वेजिटेबल सैंडविच (vegetable sandwich recipe in Hindi)

#ebook2021#week5
सैंडविच और वह भीवेजिटेबल से भरपूर जिसमें सारी सब्जी मिक्स हो तो वह बच्चों के लिए भी हेल्दी होता है और और पेट भी भर जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 6ब्रेड पीस या स्लाइस
  2. 1/2 कटोरीबटर
  3. 2उबले हुए आलू
  4. 1/2शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  6. 1हरी मिर्च कट बारीक कटी हुई
  7. 1 चम्मचनमक या स्वाद अनुसार
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1/2 चम्मचसौंफ
  11. 1/2 कटोरीबारीक कटा हरा धनिया
  12. 1/2 कटोरीउबली मटर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सैंडविच बनाने के लिए उसकी स्टफिंग यानी कि भरावन तैयार करेंगे

  2. 2

    एक बाउल में हम उबले हुए आलू को मैस कर लेंगे अब इसमें बारीक कटे हुए प्याज़ डालेंगे

  3. 3

    बारीक कटी शिमला मिर्च उबले हुए मटर और आपके पास और भी कोई सब्जियां हो तो आप हो इसमें डाल सकते हैं जैसे कि गाजर पत्ता गोभी

  4. 4

    अब इसमें हम सारे सूखे मसाले मिला देंगे और सारे मसाले को अच्छी तरह से मिक्स करेंगे

  5. 5

    ब्रेड की स्लाइस लेंगे और उसमें तैयार किए हुए मिश्रण को अच्छी तरह से पूरी ब्रेड पर फैलाएंगे और दूसरी ब्रेड का पीस रखकर इस को बंद करेंगे

  6. 6

    अब इसमें दोनों तरफ बटर लगा कर हम सैंडविच मेकर में या फिर तवे पर भी धीमी आंच पर शेक सकते हैं

  7. 7

    और सीकने के बाद इस क़ो बीच में से कट कर लेंगे और हमारे वेजिटेबल सैंडविच बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

कमैंट्स

Similar Recipes