मुंबईया स्ट्रीट स्टाइल सैंडविच (mumbai street style sandwich recipe in Hindi)

Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश

#sh
#fav
#ebook2021
#WEEK5
नमस्कार, आज मैंने बनाया है मुंबई स्ट्रीट स्टाइल सैंडविच। इसे बनाना जितना आसान है खाने में यह उतना ही स्वादिष्ट लगता है। बच्चों को तो यह विशेष रूप से पसंद आता है। मैंने यह सैंडविच बनाने के लिए ब्राउन ब्रेड का इस्तेमाल किया है। आप अपनी पसंद के किसी भी ब्रेड से बना सकते हैं। साधारणतया लौंग सैंडविच को सैंडविच मेकर में बनाते हैं परंतु मैंने तवे पर बनाया है जिससे एक बार में तवे के साइज के अनुसार दो या चार सैंडविच आराम से बन जाते हैं। एक बार यह सैंडविच बनाकर अपने बच्चों को दें उन्हें बहुत पसंद आएगा। सैंडविच के अंदर प्याज, टमाटर और खीरा डला होता है जो गर्मी के सीजन में खाना बच्चों के लिए और बड़ों के लिए सभी के लिए फायदेमंद होता है। तो अब आपके बच्चे जब कुछ खाने के लिए मांगे तो एक बार उन्हें आप झटपट से यह मुंबईया स्ट्रीट स्टाइल सैंडविच बना कर दें और फिर देखें कैसे आपके बच्चे बार-बार इसकी डिमांड करते हैं।

मुंबईया स्ट्रीट स्टाइल सैंडविच (mumbai street style sandwich recipe in Hindi)

#sh
#fav
#ebook2021
#WEEK5
नमस्कार, आज मैंने बनाया है मुंबई स्ट्रीट स्टाइल सैंडविच। इसे बनाना जितना आसान है खाने में यह उतना ही स्वादिष्ट लगता है। बच्चों को तो यह विशेष रूप से पसंद आता है। मैंने यह सैंडविच बनाने के लिए ब्राउन ब्रेड का इस्तेमाल किया है। आप अपनी पसंद के किसी भी ब्रेड से बना सकते हैं। साधारणतया लौंग सैंडविच को सैंडविच मेकर में बनाते हैं परंतु मैंने तवे पर बनाया है जिससे एक बार में तवे के साइज के अनुसार दो या चार सैंडविच आराम से बन जाते हैं। एक बार यह सैंडविच बनाकर अपने बच्चों को दें उन्हें बहुत पसंद आएगा। सैंडविच के अंदर प्याज, टमाटर और खीरा डला होता है जो गर्मी के सीजन में खाना बच्चों के लिए और बड़ों के लिए सभी के लिए फायदेमंद होता है। तो अब आपके बच्चे जब कुछ खाने के लिए मांगे तो एक बार उन्हें आप झटपट से यह मुंबईया स्ट्रीट स्टाइल सैंडविच बना कर दें और फिर देखें कैसे आपके बच्चे बार-बार इसकी डिमांड करते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट लगभग
4 लोग
  1. 1पैकेट ब्राउन ब्रेड
  2. 4उबले हुए आलू
  3. 1/2 कपफ्रोजेन हरा मटर
  4. 2छोटे चम्मच सरसों का तेल
  5. 1हरा मिर्च
  6. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 1 छोटा चम्मचसाबुत जीरा
  8. स्वादानुसारनमक
  9. स्वाद अनुसारलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चुटकी गरम मसाला पाउडर
  11. 1/4 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1 बड़ा चम्मचटोमेटो सॉस या जरूरत अनुसार
  13. 1 बड़ा चम्मच या आवश्यकतानुसारहरी चटनी या चिली सॉस
  14. आवश्कता अनुसारचाट मसाला स्प्रिंकल करने
  15. आवश्यकतानुसारप्याज के स्लाइस
  16. आवश्कता अनुसारटमाटर के स्लाइस
  17. आवश्यकतानुसारखीरा के स्लाइस
  18. आवश्यकतानुसारबीकानेरी भुजिया
  19. as requiredबटर या घी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट लगभग
  1. 1

    हरे मटर को एक भगोने में डालेंगे और सादे पानी से धो लेंगे। अब हम इसे उबलते हुए पानी में डालेंगे और 2 मिनट के लिए उबाल लेंगे। अब मटर को किसी छलनी में छान लेंगे।

  2. 2

    अब हम आलू का मसाला तैयार करेंगे। इसके लिए हम कढ़ाई को गैस पर चढ़ाएंगे। इसमें सरसों का तेल डालेंगे। तेल जब अच्छे से गर्म हो जाए तब जीरा, बारीक कटा हरा मिर्च और किसा हुआ अदरक डालेंगे।

  3. 3

    जीरा जब चटक जाए तब हम इसमें आलू को फोड़कर डालेंगे। 2 मिनट आलू को भूनेंगे। अब हम इसमे मटर डालेंगे और मिलायेंगे। अब हम इसमें नमक, लाल मिर्च, गरम मसाला और अमचूर पाउडर डालेंगे। अच्छे से मिक्स करेंगे। 5 मिनट के लिए भूनेंगे । अब हम गैस बंद कर देंगे ।हमारा आलू का मसाला तैयार है।

  4. 4
  5. 5

    अब हम सैंडविच बनाने के लिए ब्रेड के स्लाइस लेंगे। एक स्लाइस ब्रेड पर टोमेटो सॉस लगाएंगे और दूसरे स्लाइस ब्रेड पर चिली सॉस। अब टोमेटो सॉस वाले ब्रेड पर आलू का मसाला चारों ओर फैलाकर रखेंगे। अब आलू के मसाले के ऊपर प्याज, टमाटर और खीरा की स्लाइस रखेंगे। थोड़ा सा चाट मसाला स्प्रिंकल करेंगे। ऊपर थोड़ा सा बीकानेरी भुजिया रखेंगे। अब हम चिली सॉस वाले ब्रेड स्लाइस से इसे ढक देंगे।

  6. 6

    इसी प्रकार से हम सभी सैंडविच तैयार कर लेंगे।

  7. 7

    अब हम एक तवा गर्म करेंगे। तवा को बटर या घी से गिरीश कर लेंगे। अब हम इस पर सैंडविच रखेंगे। दोनों तरफ बटर या घी लगाते हुए कुरकुरा लाल होने तक दबा दबा कर शेक लेंगे। पलटे की मदद से ब्रेड को दबाकर सेकने से ब्रेड अच्छे से आपस में चिपक जाते हैं और कुरकुरे सीक जाते हैं।

  8. 8

    इसी प्रकार से हम सभी सैंडविच शेक कर तैयार कर लेंगे। हमारे स्वादिष्ट मुंबईया स्ट्रीट स्टाइल सैंडविच बनकर तैयार है।

  9. 9

    गरम गरम सैंडविच को पसंद की चटनी और सॉस के साथ सर्व करें।

  10. 10

    चटपटा और स्वादिस्ट मुंबईया स्ट्रीट स्टाइल सैंडविच का आनंद ले। धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
पर
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश
मैं एक होम कुक हूँ।मैं एक मारवाड़ी परिवार से हूँ जहाँ खाने की बहुत सारी वैराइटी होती है।मैने बचपन से मेरी मम्मी के साथ रसोई मे उनको काम करते देखा और सीखा है। इसलिये मुझे बचपन से कुकिंग का बहुत शौक है और मुझे नई-नई रेसिपी बनाना और सीखना पसंद है और अपनी रेसिपीज को दूसरों के साथ शेयर करना भी मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसीलिए मैं यहां हूँ जिससे मैं हर रोज़ कुछ नया सिख सकूँ और अपनी रेसिपी से आपलोगो को भी कुछ नया बता सकूँ । अगर आप लोगों को मेरी रेसिपीज पसंद आती हो तो कृपया मुझे फॉलो करें, आप लोग चाहें तो मुझे मेरे ब्लॉग पर भी मिल सकते हैं-https://haathkirasoi.blogspot.comमेरा फ़ेसबुक पेज लिंक है👇👇https://www.facebook.com/haathkirasoi🙏🙏🙂मेरा यूट्यूब चैनल लिंक है👇👇https://youtube.com/channel/UCsVjfgfyZydqblybSTHNGWQ
और पढ़ें

Similar Recipes