कस्टर्ड चॉकलेट पुडिंग विथ वॉलनट (custard chocolate pudding with walnut recipe in Hindi)

neelam gupta
neelam gupta @cook_28659907
Kanpur

कस्टर्ड चॉकलेट पुडिंग विथ वॉलनट (custard chocolate pudding with walnut recipe in Hindi)

2 कमैंट्स
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

चालीस मिनट
तीन लोग
  1. 1/2 लीटरदूध
  2. 3 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  3. 7 चम्मचशक्कर
  4. 2पीस ब्रेड
  5. 1 चम्मचकोकोआ पाउडर
  6. आवश्यकतानुसार चॉकलेट सिरप
  7. 8-10वॉलनट

कुकिंग निर्देश

चालीस मिनट
  1. 1

    एक पैन मे दूध डाल कर गर्म होने को रख दे खौल आने पर शक्कर डाल कर चलाए

  2. 2

    फिर एक बाउल मेआधा कप ठंडे दूध मे कस्टरड पाउडर डालकर मिलाए और दूध मे डालकर बराबर चलाए गाढा होने पर गैस बन्द कर दे

  3. 3

    कस्टरड को थोडी देर तक चलाते रहे जिससे उसमे मलाई न पडे कस्टरड ठंडा हो जाए तब उसे फ्रिज मे रख दे

  4. 4

    ठंडा हो जाने पर कस्टरड निकाल कर बाहर रख ले

  5. 5

    अब ब्रेड और कोकोआ पाउडर, दो चम्मच शक्कर चार वालनटस डालकर मिक्सी मे दरदरा पीस कर एक प्लेट मे निकाल कर रख ले

  6. 6

    एक बाउल मे पहले कोकोआ पाउडर मिक्स डाले फिर कस्टरड डाल कर ऊपर से फिर एक लेयर कोकोआ पाउडर मिक्स डले

  7. 7

    ऊपर से चॉकलेट सिरप से सजाकर ऊपर वालनटस से गारनिश करे

  8. 8

    लीजिए हमारी कस्टरड चॉकलेट पुडिग विथ वालनटस को ठंडा ठंडा सर्व करने केलिए तैयार है

  9. 9

    यह पुडिग बच्चे और बडो को बहुत पसंद आएगी

  10. 10

    खाने मे स्वादिष्ट और स्वास्थ्य वर्धक यह पुडिग आयरन, कैल्शियम से भरपूर है वालनटस खाने से बच्चो का दिमाग बहुत तेज होता है

  11. 11

    इसे हमे अपनी डाइट मे अवश्य शामिल करना चाहिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
neelam gupta
neelam gupta @cook_28659907
पर
Kanpur

कमैंट्स (2)

Similar Recipes