कैरेमल कस्टर्ड पुडिंग (Caramel custard pudding recipe in Hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#goldenapron3
#week21
Custard
कास्टर्ड पुडिंग एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश है। जो बच्चे बड़े सभिको पसंद आती है।। जिसे बनाने में भी और खाने में भी बहुत मजा आता है। और इसको बनाने में भी बहुत कम समय लगता है बहुत ही आसानी से बन जाती है।

कैरेमल कस्टर्ड पुडिंग (Caramel custard pudding recipe in Hindi)

#goldenapron3
#week21
Custard
कास्टर्ड पुडिंग एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश है। जो बच्चे बड़े सभिको पसंद आती है।। जिसे बनाने में भी और खाने में भी बहुत मजा आता है। और इसको बनाने में भी बहुत कम समय लगता है बहुत ही आसानी से बन जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

६ लोगो के लिए
  1. 1 लीटर दूध
  2. 2 कपचीनी
  3. 4 बड़े चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  4. 6ब्रेड के पीस
  5. 1/2 चम्मचवनीला एसेंस
  6. 2 चम्मचचीनी
  7. 1 कपदूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध को उबाल ने के लिए गैस में चाड़ादे। जब उबाल आ जाए फिर उसमे चीनी डालकर चलाए ताकि चीनी पिघल जाए।

  2. 2

    अब एक खाली पैन में २ चम्मच सूखी चीनी डालकर चलाते रहे और चीनी पिघलाकर गाड़ा सुनेहरा रंग होने तक चलाते रहे। फिर जब कैरेमल बन कर तैयार हो जाए तो एक बड़ा सा कटोरी या फिर केक मोल्ड में डाल दीजिए जिसमें कस्टर्ड को डालने वाले है।

  3. 3

    अब जब दूध की चीनी घुल जाए तो एक कप दूध कटोरी में लेकर फिर उसमे कस्टर्ड पाउडर मिलाकर एक हाथ से गरम दूध में मिलाए और दूसरी हाथ से चलाते रहे ताकि गुठलियां ना बने।

  4. 4

    अब ब्रेड को चारो तरफ के से काट कर मिक्सर में सूखा पीस कर पाउडर बना लीजिए और कस्टर्ड में मिलाकर लगातार चलाते हुवे ५ से ७ मिनट तक पकाएं।

  5. 5

    फिर जब कस्टर्ड गाड़ा बन जाए तो उसे कैरेमल को रखे बर्तन में डाले और फिर एक कड़ाई में २ कप पानी डालकर एक स्टैंड रखे और फिर कस्टर्ड वाले बर्तन को ऊपर से फॉयल पेपर से अच्छी तरह से कवर कर दे। फिर स्टैंड के ऊपर रख कर गैस जलादे और ४५ मिनट तक भाप में स्टीम होने के लिए रख दीजिए।

  6. 6

    अब कस्टर्ड पुडिंग को ४५ या एक घंटे बाद स्टीम से निकाल कर बाहर कुछ समय ठंडा होने के लिए रख दें

  7. 7

    फिर जब कस्टर्ड पुडिंग थोड़ा ठंडा हो जाए तो उसे जमाने के लिए फ्रिज में रख दीजिए २ ३ घंटे के लिए।।

  8. 8

    अब फ्रिज से कस्टर्ड पुडिंग को निकाल कर चारो तरफ से चाकू से कट करे और एक प्लेट में पलट कर फिर चाकू से काट लीजिए और ठंडी ठंडी परोसे कास्टर्ड कैरेमल पुडिंग।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes