काले चने की सब्ज़ी और पूरी(kale chane ki sabzi aur puri recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#sh #com

हमारे घर मै काले चने की सब्ज़ी अक्सर बनती है कभी इसे चावल से खाते हाई तो कभी रोटी की साथ , मेरी बच्चों को काले चने की सब्ज़ी पूरी के साथ खाना बहुत ही पसंद।
१५-२० दिन के अंतराल पर ये सब्ज़ी बन ही जाती है , वो भी पूरी के साथ।

काले चने की सब्ज़ी और पूरी(kale chane ki sabzi aur puri recipe in hindi)

#sh #com

हमारे घर मै काले चने की सब्ज़ी अक्सर बनती है कभी इसे चावल से खाते हाई तो कभी रोटी की साथ , मेरी बच्चों को काले चने की सब्ज़ी पूरी के साथ खाना बहुत ही पसंद।
१५-२० दिन के अंतराल पर ये सब्ज़ी बन ही जाती है , वो भी पूरी के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५-५० मिनिट
४ लोग
  1. 250 ग्रामकाले चने
  2. 2बड़ा प्याज़ बारीक कटा
  3. ३-४ लहसुन की कलियाँ बारीक कटी
  4. ४ टमाटर पिसे हुए
  5. १/२ चम्मच ज़ीरा
  6. १ चम्मच धनिया
  7. १/४ चम्मच हल्दी
  8. १ चम्मच लाल मिर्च
  9. नमक स्वादानुसार
  10. १ चम्मच कटी हरी मिर्च ३ चम्मच धनिया
  11. २ बड़े चम्मच तेल
  12. पूरी के लिए सामग्री—
  13. 3 कटोरी गेहूं का आटा
  14. १/२ चम्मच नमक
  15. १/४ चम्मच अजवाइन
  16. १ चम्मच तेल
  17. पनी आवश्यकतानुसार
  18. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

४५-५० मिनिट
  1. 1

    काले चने को रात भर भिगो कर नमक डाल अच्छी तरह गलने तक उबाल लें।

  2. 2

    पैन मै तेल गरम करें, जीरा डाल दें, और कटा प्याज़ और लहसुन डाल कर भून लें।

  3. 3

    पिसा हुया टमाटरडाल कर पकाएँ।धनिया, हल्दी, लाल मिर्च और थोड़ा सा नमक डाल कर भून लें।

  4. 4

    उबाल के रखे चने डाल कर थोड़ा कुचल कर डाल दें,ज़रूरत के हिसाब से पानी डाल कर ८-१० मिनिट उबाल लें।हरा धनिया और हरी मिर्च छिड़क दें।

  5. 5

    काले चने तैयार है,आँच बंद करके १ चम्मच नींबू का रस डाल दें।

  6. 6

    पूरी के लिए आटे को परात मै डाल लें, नमक, अजवाइन और तेल डाल कर हाथों से मिलाएँ थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर थोड़ा सख़्त आटा गूथ लें ।

  7. 7

    तेल गरम करके, छोटी छोटी पूरियाँ बना कर तल लें।

  8. 8

    तल कर प्लेट मै निकाल लें।

  9. 9

    काले चने को पूरियों के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes