रसमलाई (rasmalai recipe in hindi)

Romanarang
Romanarang @Romanarang

#WHB
#box
#a
सबकी फ़ेवरिट रसमलाई।

रसमलाई (rasmalai recipe in hindi)

#WHB
#box
#a
सबकी फ़ेवरिट रसमलाई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 लीटर दूध
  2. 2 चमचनीम्बू रस
  3. 1 1/2 कपचीनी
  4. आवश्यकता अनुसारमलाई
  5. 4 चमचचीनी
  6. 7-8केसर
  7. आवश्यकतानुसारड्राई फ्रूट

कुकिंग निर्देश

30 से40 मिनट
  1. 1

    दूध को कढ़ाई या बर्टन में लिजिए बोइल करें ।
    नींबूके रस में थोड़ा सा पानी मिला ले |
    दूध उबाल जाने के बाद गैस को बंद कर दे और फिर उसमे नींबूके पानी को थोड़ा थोड़ा डालकर उसे मिलाये |

  2. 2

    पुरा दूध जेसे फट जाए।
    छान लिजिए ।

  3. 3

    कपड़े में किसी निकाल कर
    हलके हाथो से दबकर पानी को निकल दे और फिर उसे 2 घंटे के लिए कही उसे तांग कर छोड़ दे |

  4. 4

    फिर निकाल कर पनीर को मसाला लिजिए।
    मसाला कर अछेस
    गोल गोल लोइ बना लिजिए।

  5. 5

    कढ़ाई मे पानी ओर चीनी डालकर चाशनी
    बनाये।
    उसमे रस्गुल्ला डालकर पकाए।15मिनट।
    तैयार है रस्गुल्ला।

  6. 6

    मलाई के लिए-
    दूध लिजिए बोइल कीजिये गाड़ा होए तक तब चलाते रहे।
    जेसे गाड़ा हो जाए फिर डाले चीनी एलैची पोव्देर केसर ड्राई फ्रूट।20 25 मिनट पकाए ।
    आधा हो जाएगा दूध।
    तैयार है मलाई।

  7. 7

    रस्गुला को चाशनी से निकाल कर
    ऊपर मलाई डालकर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Romanarang
Romanarang @Romanarang
पर

कमैंट्स

Similar Recipes