शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 3 कपचीनी
  3. 4टेब्लेस्पूं कॉर्न फ्लोर
  4. पिन्च सोडा
  5. 1/4टेस्पून फूड कलर
  6. 4टेब्लेस्पूं दही
  7. 150मल पानी
  8. 2 चमचनीम्बू का रस
  9. 1 1/2पानी
  10. 6एलैची

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    बाउल में लिजिए मैदा,कॉर्न फ्लोर, सोडा,फूड कलर,दही और पानी मिक्स किजीए।
    फ्लोइंग बैटर बना लिजिए।

  2. 2

    रख दीजिए 15 मिनट।

  3. 3

    चाशनी के लिए-
    बर्तन में चीनी डालिए पानी डालकर पकाए एलैची नींबूका रस भी डाले।
    धीमी आंच मे 10 मिनट पकाए फिर बन्द कर दीजिए गैस।
    चाशनी तैयार है

  4. 4

    फ्र्य के लीये-
    कढ़ाई में तेल गरम करे डीप फ्र्य करना जीता।
    जलेबी के बैटर को कोंन या पोलीथिन को कट करके कोंन शेप मे ।
    गरम तेल में जलेबी के बैटर को डाले।
    तल्कर निकाले। किरिस्प्य होएगी ।

  5. 5

    चाशनी में डाल दीजिए।
    फिर अचेसे डिप करके निकाल दीजिए।
    जलेबी तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Romanarang
Romanarang @Romanarang
पर

कमैंट्स

Similar Recipes