तरकिस नारियल और उनके स्वादिष्ट लडू(nariyal laddu recipe in hindi)

ChefNandani Kumari
ChefNandani Kumari @cook_29608453

#box#a मैने तरकीस नारियल और उनके स्वादिष्ट लडू बनाएं है कुछ खास तरीके से

तरकिस नारियल और उनके स्वादिष्ट लडू(nariyal laddu recipe in hindi)

#box#a मैने तरकीस नारियल और उनके स्वादिष्ट लडू बनाएं है कुछ खास तरीके से

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीदूध
  2. 8 चमचचीनी
  3. 1 चमचरूहअफजा
  4. 1गत सुखी नारियल
  5. 2 टेबलस्पूनआम की प्योरी
  6. घी एक छोटी चमच
  7. 2इलाइची
  8. सजाने के लिए काजू 10 पीस
  9. 2 चमचदूध पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कड़ाही गरम करें और उसमें घी डालें फिर दूध डाले

  2. 2

    फिर धीमी आंच में पकाएं जब वो milkmaid रंग में आए तब बंद कर दें

  3. 3

    अब नारियल को कदुकस करके एक थाली में रखे

  4. 4

    अब 1 आम को अच्छी तरह से धो लें और उसे पीस लें

  5. 5

    अब आम को छोटी कड़ाही में डाले और गरम करे धीरे धीरे चलाते हुए चीनी 2 चमच डाले फिर एक कटोरी में ठंडा होने तक कटोरी में रखें

  6. 6

    अब दूध वाली कड़ाही गरम करें फिर उसमें दूध पाउडर डालें

  7. 7

    फिर नारियल पीसी चीनी डालें

  8. 8

    और इलाचि डालकर उतार लें

  9. 9

    अब एक प्लेट में थोड़ा नारियल उसमें रखें जो हमने त्यार किया है उसके ऊपर आम की पयोरी और बीच में थोड़ी नारियल रखें और एक काजू और उसे काजू से मनचाहे सजाए आप चाहे तो कोई दूसरी मेवा ले सकते हो अब आपका तर्किस त्यार हैं

  10. 10

    अब लड्डू के लिए दो कटोरी ले एक में सादा लडडू पानी की मदद से बनाए और एक में रूहअफजा डालकर बनाएं दोनों में काजू लगाएं और अब आपका लडडू भी त्यार हैं

  11. 11

    अब जिस प्लेट में तार्किस बनाए उसमे लडडू रखकर सजाए

  12. 12

    आप चाहे तो बने तर्कीस से आम की लड्डू भी त्यार कर सकते हो बस उसे हाथो से अकार देकर तो दोस्तों कैसा लगा मेरा ये मिठाई

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ChefNandani Kumari
ChefNandani Kumari @cook_29608453
पर

Similar Recipes