चटपटी पापड़ी चाट (chatpati papdi chaat recipe in Hindi)

twinkle mathur
twinkle mathur @cook_26514272

#Goldenapron4#week 6 शाम की छोटी-छोटी भूख मिटाने के लिए मैं आपके लिए ला रही हूं बहुत ही लजीज चटपटी पापड़ी चाट

चटपटी पापड़ी चाट (chatpati papdi chaat recipe in Hindi)

#Goldenapron4#week 6 शाम की छोटी-छोटी भूख मिटाने के लिए मैं आपके लिए ला रही हूं बहुत ही लजीज चटपटी पापड़ी चाट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
दो लोग
  1. 250 ग्राम मैदा
  2. 1 (1/4 कटोरी)बारीक सूजी
  3. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  4. 1कटोरी फेटा हुवा दही
  5. आवश्यकतानुसारगुड और इमली की खट्टी मीठी चटनी
  6. आवश्यकतानुसारधनिया और पुदीने की चटनी
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  9. स्वाद अनुसारभुना जीरा
  10. 1 चम्मचदालमोठ या बारीक सेव
  11. आवश्यकतानुसारसजावट के लिए बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  12. 1बारीक कटा टमाटर
  13. 2बारीक कटी हरी मिर्ची
  14. 1उबला हुआ आलू

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम पापड़ी बनाएंगे और उसके लिए हम पापड़ी का आटा तैयार करेंगे । इसके लिए हम सबसे पहले मैदा और सूजी को चार चम्मच तेल में और थोड़े से पानी में अच्छी तरह से मिलाकर टाइट आटा गुथना है इस आटे को ढक्कन लगाकर 15 से 20 मिनट तक हमें यूं ही रखना है ।ताकि हमने जो सूजी डाली है वह फूल जाए

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में हम तलने के लिए तेल डालेंगे और धीमी आंच पर गर्म होने के लिए रख देंगे जो हमने आटा बनाया था उसके हम छोटे छोटी गोलियां बनाएंगे और उन गोलियों से हम छोटी छोटी पुरिया बनाएंगे इन फूलों को हमें सुखाना नहीं है और जैसे ही तेल मध्यम आंच पर गर्म हो हमें पूरियो को डालते जाना है और तलते जाना है जब तक कि वह दोनों तरफ से फूले नहीं इसी तरह हम बाकी आटे की सारी छोटी-छोटी पूरियां बना लेंगे।

  3. 3

    अब हम एक गहरी प्लेट लेंगे और उसके अंदर हम इन सारी ठंडी की हुई पूरी ओ को सजा देंगे ऊपर से की परत को हम हटा देंगे ताकि हम अपना चाट का मिश्रण उसमें भर सकें

  4. 4

    अब हमें पताशो के अंदर सबसे पहले मैं किए हुए आलू डालने हैं उसके बाद में हम उसके अंदर दही डालेंगे,दही के बाद में हम उस पर खट्टी मीठी चटनी ओर हरी चटनी डालेंगे और फिर ऊपर से हम फिर से 1 लेयर दही की डालेंगे और फिर से इसके ऊपर हम दोनों प्रकार की चटनी फेलाएंगे। इस पर नमक लाल मिर्च पाउडर चाट मसाला पाउडर भुना हुआ जीरा पाउडर हम छीडक देंगे। आखिर में कटा हुआ प्याज़ बारीक कटा हुआ धनिया और बारीक कटी हुई हरी मिर्ची से हम यह चाट सजा देंगे

  5. 5

    तैयार है आपकी छोटी-छोटी भूख को मिटाने के लिए चटपटी पापड़ी चाट आप भी खाएं खाए और अपनों को भी खिलाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
twinkle mathur
twinkle mathur @cook_26514272
पर

Similar Recipes