चीज़ी बाइट्स(cheesy bites recipe in hindi)

Ashmita Bansal
Ashmita Bansal @asmi3610
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
3 से 4 लोग
  1. 4-5उबले हुए आलू
  2. 2-3हरी मिर्च
  3. नमक
  4. 1-3 बड़े चम्मचकॉर्न फ्लोर
  5. 2 टेबलस्पूनमोजरेला चीज़
  6. तलने के लिए तेल
  7. ,लाल मिर्ची पाउडर,
  8. गरम मसाला
  9. धनिया पाउडर और चंकी चाट मसाला।

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम बाइट्स बनाने के लिए उसकी सामग्री तैयार करेंगे। पहले चार से पांच आलू उबला कर ले और साथ में थोड़ी सी फ्रोजन कॉर्न को भी उबालें।

  2. 2

    आलू उबलने के बाद उन्हें छीलकर थोड़ा ठंडा करें और कॉर्न का भी पानी निकालकर छन्नी में उसको थोड़ा ठंडा होने के लिए रखें।

  3. 3

    अब ठंडे की गए आलू को अच्छे से मैश करें और उसमें नमक, लाल मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, कॉर्न फ्लोर, बारीक कटी हुई दो हरी मिर्च और चंकी चाट मसाला मिलाएंगे।

  4. 4

    कॉर्न फ्लोर सामग्री में वाइंडिंग का काम करता है इससे आपकी बाइट्स फ्राई करते समय बिखरेगी नहीं।

  5. 5

    अब आलू के मिश्रण को लेकर उस के अंदर मोजर्रेला चीज़ का एक छोटा सा हिस्सा रख कर उसको टिक्की की शेप में बनाए। पूरे मिश्रण को इसी तरह तैयार करें।

  6. 6

    ब्रेड के चार से पांच पीस लेकर उनको मिक्सी में अच्छे से ग्राइंड कर कर उसका चुरा बनाएं। अब उन बनाई हुई टिक्की यों को ब्रेड के चूरे (ब्रेड क्रम) में लगाएं पूरी की पूरी टिक्की को ब्रेड क्रम से ढक दें।

  7. 7

    अब एक बड़ी कढ़ाई लेकर उसमें तेल गर्म करें। तेल को अच्छे से गर्म करके उसमें पांच से सात पीस टिक्की के डालें।

  8. 8

    टिक्की को अच्छे से फ्राई कर ले जब तक वह बिल्कुल भूरे रंग की ना हो जाए।

  9. 9

    अब टिक्की को निकाल करके नैपकिन पर रखें और उसका एक्स्ट्रा ऑयल नैपकिन में ऑब्जर्व होने दें

  10. 10

    आप जब खाने लगे तो एक बार टिक्की को अच्छे से फिक्र देखें उसके अंदर से मोज़रैला चीज़ खुद ब खुद डील छोड़ेगा। इसी तरह आप की स्वादिष्ट टिक्की तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ashmita Bansal
Ashmita Bansal @asmi3610
पर

Similar Recipes