सागो बीटरूट वेफल (sago beetroot waffle recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#box
#c
#sabudana
साबूदाना का प्रयोग मुख्य रूप से उपवास में किया जाता है, लेकिन इससे बहुत से अन्य स्वादिष्ट व्यंजन भी तैयार किये जाते है. आज मैंने साबूदाना, पनीर आलू और चुकंदर से स्वादिष्ट और हेल्दी वॉफल बनाये जो बहुत बढ़िया बने.

सागो बीटरूट वेफल (sago beetroot waffle recipe in Hindi)

#box
#c
#sabudana
साबूदाना का प्रयोग मुख्य रूप से उपवास में किया जाता है, लेकिन इससे बहुत से अन्य स्वादिष्ट व्यंजन भी तैयार किये जाते है. आज मैंने साबूदाना, पनीर आलू और चुकंदर से स्वादिष्ट और हेल्दी वॉफल बनाये जो बहुत बढ़िया बने.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
4लोग
  1. 1 कपसाबूदाना
  2. 2-3उबले आलू घिसे हुए
  3. 1/4 कपपनीर घिसा हुआ
  4. 1प्याज़ बारीक़ कटा
  5. 2 चम्मचचुकंदर घिसा हुआ
  6. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  7. 1 कपबारीक़ कटी सब्जियाँ (गाजर, फ्रेंच बीन्स, शिमला मिर्च)
  8. 2 चम्मचदही
  9. 2 चम्मचसूजी
  10. 2 चम्मचबारीक़ कटी हरी धनिया
  11. 2 चम्मचभुनी मूंगफली दरदरी कुटी हुई
  12. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1/4 चम्मचचिली फ्लेक्स
  15. स्वादानुसारनमक
  16. आवश्कता अनुसारघी

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    साबूदाना को दो तीन बार धोकर रात भर के लिए भिगो दें. (साबूदाना में पानी बस इतना डालना हैं की साबूदाना अच्छे से डूब जाये).बनाते समय सभी सामग्री एकत्रित कर लें.

  2. 2

    अब सभी सामग्री को एक बड़े बर्तन में लेकर मिला लें और डो बना लें।

  3. 3

    डो से मध्यम आकार की बॉल बना लें.

  4. 4

    अब वॉफल मेकर को प्रीहीट कर लें और घी से ग्रीस कर लें. इसमें दो बॉल्स रखें और इसे बंद कर स्विच ऑन कर दें.

  5. 5

    इसी तरह सभी वॉफल तैयार कर लें।गर्मागर्म वाफल को चाय और चटनी के साथ सर्व करें.

  6. 6

    मैंने सागो वॉफल को दही पुदीना चटनी के साथ सर्व किया है.

  7. 7

    ये जितने खाने में स्वादिष्ट होते हैं, उतने ही देखने में लाजबाब भी होते हैं.

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes