पनीर पोटैटो कटलेट(paneer potato cutlet recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#adr
पनीर पोटैटो कटलेट बहुत ही स्वादिष्ट और मजेदार टीटाइम स्नैक है. इसे हेल्दी बनाने के लिए इसमें आप अपनी पसंद की सब्जियाँ भी मिला सकते हैं। यह बन भी बहुत जल्दी जाते हैं.

पनीर पोटैटो कटलेट(paneer potato cutlet recipe in hindi)

#adr
पनीर पोटैटो कटलेट बहुत ही स्वादिष्ट और मजेदार टीटाइम स्नैक है. इसे हेल्दी बनाने के लिए इसमें आप अपनी पसंद की सब्जियाँ भी मिला सकते हैं। यह बन भी बहुत जल्दी जाते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपउबले आलू घिसे हुए
  2. 1/2 कपपनीर घिसा हुआ
  3. 1गाजर घिसी हुई
  4. 1शिमला मिर्च बारीक़ कटी
  5. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  6. 1प्याज़ बारीक़ कटा
  7. 2 टेबल स्पूनहरी धनिया कटी हुई
  8. 1 कपब्रेड क्रमब्स
  9. 1 टी स्पूननमक
  10. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनचिली फ्लेक्स
  12. 1/2 टी स्पूनपेपर पाउडर
  13. 1 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  14. 1 टी स्पूनचाट मसाला पाउडर
  15. 1/2 टी स्पूनजीरा
  16. 1 चुटकीहींग
  17. 1 कपब्रेड क्रमब्स
  18. तेल (शैलो फ्राई करने के लिए)

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री एकत्रित कर लें. आलू, पनीर, ब्रेड क्रमब्स, सब्जियाँ और मसाले मिला लें.

  2. 2

    मिश्रण का डो बना लें. डो से ट्रायंगल शेप के कटलेट बना लें.

  3. 3

    इन्हें ब्रेड क्रम्ब मे कोट कर लें. इस प्रकार सभी कटलेट्स बना लें.

  4. 4

    पैन मे तेल डालें, गर्म होने पर कटलेट डालें और दोनों तरफ से गोल्डन शेक लें. इन्हें किचन पेपर पर निकाल ले.

  5. 5

    चटपटे, क्रिस्पी और टेस्टी पनीर पोटैटो कटलेट्स तैयार हैं.

  6. 6

    मैंने इन्हें चाय और टोमेटो सॉस के साथ सर्व किया है.

  7. 7

    आप भी बनाइये और एन्जॉय कीजिये चाय या कॉफ़ी के साथ 🥰🥰

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes