फ़ज ब्राउनी (fudge brownie recipe in Hindi)

Shivani Dugar
Shivani Dugar @shivanidugar

आशा है आपको पसंद आएगी
#cwag

फ़ज ब्राउनी (fudge brownie recipe in Hindi)

आशा है आपको पसंद आएगी
#cwag

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५- ४० मिनिट
६ लोग
  1. 150 ग्रामडार्क चॉकलेट
  2. 100 ग्राममक्खन
  3. 130 ग्राममैदा
  4. 100 ग्रामचीनी (पीसा हुआ)
  5. 1/4 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 3 चम्मचकोको पाउडर
  7. 1/2 कपदूध
  8. 1/2 चम्मच वनीला एसेंस
  9. 4-5बादाम बारीक कटे हुए

कुकिंग निर्देश

३५- ४० मिनिट
  1. 1

    एक केक टीन मैं अच्छे से तेल लगाकर बटर पेपर लगाए

  2. 2

    ये ब्राउनी आप इडली कुकर मैं बना सकते है इसके लिए इडली कुकर गैस पे कम आंच पर गर्म होने के लिए चढ़ा दे

  3. 3

    एक बर्तन में पानी डालकर गरम करे अब उसपर एक कांच का प्याला रख कर उसमे चॉकलेट के टुकड़े डाले

  4. 4

    चॉकलेट पिघलने लगे तब उसमें मक्खन डाल कर मिला लें

  5. 5

    चॉकलेट और मक्खन दोनो पिघल जाए तो गैस बंद करके इसे दूसरे बर्तन में निकाल ले

  6. 6

    अब मैदा,चीनी,कोकोपाउडर,बेकिंग पाउडर को छान ले

  7. 7

    चॉकलेट और मक्खन के मिश्रण मैं छानी हुई सूखी सामग्री मिलाए और उसमे दूध डाल कर एक घोल बना लें

  8. 8

    मिश्रण ज्यादा गाढ़ा न हो फिर इसमें वनीला एसेंस डाल कर मिला लें और केक टीन में डाले

  9. 9

    केक टीन को 2 - 3 बार टैप करे और इडली कुकर मैं डालकर ढक दे

  10. 10

    30 मिनिट बाद टूथपिक डालकर देख ले ब्राउनी पकी है या नही

  11. 11

    ब्राउनी तैयार होने के बाद उसे ठंडा होने के बाद केक टीन से निकाले और बारीक कटे हुए बादाम से सजाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shivani Dugar
Shivani Dugar @shivanidugar
पर

Similar Recipes