मटर कचौड़ी (matar kachodi recipe in Hindi)

Lovely Jain
Lovely Jain @lovsid2002

#cwag यह हमारे राजस्थान की रेसिपी है , मेरे पत्ती आलू नही खाते है और यह दाल व आलू की कचौड़ी के मुकाबले हल्की होती है।इसमे पहले से तैयारी करने की आवश्यकता नही होती है जब मन किया बनाई और खाई।

मटर कचौड़ी (matar kachodi recipe in Hindi)

#cwag यह हमारे राजस्थान की रेसिपी है , मेरे पत्ती आलू नही खाते है और यह दाल व आलू की कचौड़ी के मुकाबले हल्की होती है।इसमे पहले से तैयारी करने की आवश्यकता नही होती है जब मन किया बनाई और खाई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4 लोग
  1. 1कपमैदा
  2. 3 चम्मचतेल (मोयन)
  3. स्वादानुसारनमक -
  4. आवश्यकतानुसारपानी
  5. 1 कपहरी /फ्रोजन मटर -
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/2 चम्मचपिसी साँफ
  10. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1/4 चम्मचजीरा
  12. 1 चुटकीहल्दी
  13. आवश्कता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    मैदा मे नमक और मोयन डालकर नरम आटा लगा ले ।

  2. 2

    आटे को ढककर 10 मिनट के लिए रख दें।

  3. 3

    अब भरने के लिए मसाला तैयार करना है।

  4. 4

    मटर को अच्छे से धो कर मिक्सी में दरदरा पीस लें।

  5. 5

    कढ़ाई या पैन में एक चम्मच तेल डालकर गर्म करें।

  6. 6

    फिर उसमें जीरा डाल देना है।

  7. 7

    जब जीरा हो जाए तो उसमें मटर डालनी है और उसे चलाना है।

  8. 8

    फिर उसमें सभी मसाले नमक, लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला, सौंफ, धनिया,अमचूर पाउडर डालकर उसे चलाएं।

  9. 9

    1मिनट उसको ढक्कर हल्का सा पकाना है।

  10. 10

    गैस बंद कर दे।

  11. 11

    मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दे।

  12. 12

    अब आटे की छोटी-छोटी लोईया बना ले।

  13. 13

    सभी लोईयो को ढक कर रख दें और एक लोई लेकर उसे थोड़ा सा हथेली पर बीच में रख कर दूसरी हथेली से धीरे-धीरे उसको थोड़ा सा बढ़ा ले।

  14. 14

    अब मटर का थोड़ा सा मिश्रण लेकर उसमे रखें और उसे चारों तरफ से बंद कर कचौड़ी की तरह अच्छे से पैक कर दे।

  15. 15

    इसी तरह सारी कचोरिया तैयार कर ले।

  16. 16

    कढ़ाई में तेल गर्म करने रख दे।

  17. 17

    तेल गर्म हो जाने पर उसने एक-एक करके कचोरियां डाल दें जितनी कढ़ाई में आ जाए।

  18. 18

    फिर गैस को सिम कर दें और सिम पर ही उसे पलट पलट कर शेक ले।

  19. 19

    हल्की सी ब्राउन होने के बाद उन कचोरियों को कढ़ाई में से बाहर निकाल ले।

  20. 20

    खस्ता कचौड़ी मटर की तैयार है खाने के लिए किसी भी मीठी या हरी चटनी के साथ परोस सकते है।

  21. 21

    यह राजस्थान की रेसिपी है आप सभी इस का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Jain
Lovely Jain @lovsid2002
पर

Similar Recipes