ब्राउनी (Brownie recipes in Hindi)

varuna jain
varuna jain @cook_25903031
Singoli

#GA4#Week16#brownie

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनिट
5 सर्विंग
  1. 150 ग्रामडार्क कम्पाउंड चॉकलेट
  2. 50 ग्रामबटर
  3. 1 कप(130 ग्राम)मैदा
  4. 3/4 कपपिसी हुई चीनी(100 ग्राम)
  5. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 3बडी चम्मच कोको पाउडर
  7. 1/2 कपदूध
  8. 1 छोटी चम्मचवनीला एसेन्स
  9. 100 ग्राममिल्क चॉकलेट
  10. चोको चिप्स / डार्क कम्पाउंड चॉकलेट (ग्रीट करी हुई)

कुकिंग निर्देश

50 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले भगोनी मे पानी भरकर उबाल लें।फिर डार्क कम्पाउंड चॉकलेट को कटोरे मे रखकर चॉकलेट पिघला लें।

  2. 2

    चॉकलेट थोड़ा पिघल जाए तो उसमें बटर डाल दें।

  3. 3

    अब मैदा,कोको पाउडर,बेकिंग पाउडर, पिसी हुई शक्कर डाल कर छननी से छान लें।

  4. 4

    अब पिघली हुई डार्क कम्पाउंड चॉकलेट मे मैदा,कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, चीनी को मिक्स कर लें।अब इसमें थोड़ा थोड़ा दूध डालकर केक के जैसा बैटर तैयार कर लें।

  5. 5

    अब गैस पर बाटी का ओवन रखें और 10 मिनिट तक गरम करें।अब केक साँचे मे बटर पेपर लगा दे।बटर पेपर को तेल से ग्रीस करें।और उस साँचे मे बैटर डाल दें।

  6. 6

    अब ओवन गरम हो गया है तो केक टीन को ओवन मे रखें।और 35-40 मिनिट तक ओवन को ढककर रख दें।

  7. 7

    और 10 मिनिट मे आप ब्राउनी को चेक करते रहे।

  8. 8

    अब आपकी ब्राउनी बन कर तैयार है।और गैस बंद कर दें।अब केक को केक टीन मे ही थोड़ा ठंडा कर लें।फिर उसे प्लेट मे निकाल लें।

  9. 9

    अब आप मिल्क चॉकलेट को पिघला ले।और केक के ऊपर डाल दे और केक पर चॉकलेट को चाकू से फैला दे।

  10. 10

    अब उस पर डार्क कम्पाउंड चॉकलेट को ग्रीस कर लें।

  11. 11

    अब ब्राउनी के पिस कर लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
varuna jain
varuna jain @cook_25903031
पर
Singoli

Similar Recipes