बेसन के पितोड(besan pitod ki sabzi recipe in hindi)

Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
२ लोग
  1. 1 कपबेसन
  2. 2 कपखट्टा दही
  3. 2 कपपानी
  4. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 3 टेबलस्पूनतेल
  7. 1/2 चम्मचसरसों के दाने
  8. चुटकीभर हींग
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. धनीयापता सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में बेसन और दही डालेंगे, उसमें नमक, हल्दी पाउडर और पानी डालकर एक पतला घोल बना लेंगे।

  2. 2

    फिर इसे गैस पे तेज फ्लेम पर चलाते हुए पकाएंगे, जब तक कि ये मिश्रण गाढ़ा ना होने लगे, जब ये गाढ़ा होने लगजाये तब एक प्लेट में थोड़ा सा मिश्रण डालकर देखेंगे जब यह प्लेट से आसानी से अलग हो जाए तब समझेंगे कि यह मिश्रन अच्छे से पक चुका है।

  3. 3

    फिर एक प्लेट में अच्छे से ऑयल लगाएंगे, हमारा तैयार मिश्रण प्लेट में डाल कर अच्छे से फैला देंगे ।

  4. 4

    फिर इसे १५ मिनट के लिए ऐसे हि छोड़ देंगे, फिर हम इसे मनचाहे शेप में कट कर लेंगे ।

  5. 5

    फिर हम एक कढ़ाई लेंगे, कढ़ाई मैं तेल डालेंगे तेल जब गर्म हो जाए, तब उसमें सरसों के दाने,हींग, लाल मिर्च पाउडर डालेंगे, फिर उसमें हमारे कट किए हुए पितोड डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे ।

  6. 6

    फिर इसे एक प्लेट में निकालेंगे, धनिया पत्ता से सजाकर गरमागरम सर्व करेंगें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
पर

Similar Recipes