बेसन के चीले की सब्ज़ी (besan ke cheele ki sabzi recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#ST4

उत्तर प्रदेश

जब सभी सब्ज़ियाँ खाकर ऊब जायें तो ये बेसन के चीले की सब्ज़ी बनाकर देखे बहुत ही स्वादिष्ट सब्ज़ी बनती है ।
बेसन का गाढ़ा घोल बनाकर उसमे नमक, हल्दी मिर्च और धनिया डाल कर ,तवे पर फ़ेला कर दोनो तरफ़ से पका कार चीलें को रोल करके उसे टुकड़ों मै काट कर टमाटर की ग्रेवी मै डाल कर पका कर बनती है ये सब्ज़ी।
इस सब्ज़ी को सरसों के तेल मै बनाए तो ये ज़्यादा स्वादिष्ट बनती है।

बेसन के चीले की सब्ज़ी (besan ke cheele ki sabzi recipe in hindi)

#ST4

उत्तर प्रदेश

जब सभी सब्ज़ियाँ खाकर ऊब जायें तो ये बेसन के चीले की सब्ज़ी बनाकर देखे बहुत ही स्वादिष्ट सब्ज़ी बनती है ।
बेसन का गाढ़ा घोल बनाकर उसमे नमक, हल्दी मिर्च और धनिया डाल कर ,तवे पर फ़ेला कर दोनो तरफ़ से पका कार चीलें को रोल करके उसे टुकड़ों मै काट कर टमाटर की ग्रेवी मै डाल कर पका कर बनती है ये सब्ज़ी।
इस सब्ज़ी को सरसों के तेल मै बनाए तो ये ज़्यादा स्वादिष्ट बनती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०-४० मिनिट
४-५ लोग
  1. 200 ग्रामबेसन
  2. 1/2 कटोरीदही
  3. 4 बड़े टमाटर
  4. 2 हरी मिर्च
  5. 1-2 इंच अदरक
  6. 1/2 चम्मच हल्दी
  7. 1 चम्मच पिसा धनिया
  8. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  9. 2 बड़ा चम्मच सरसों का तेल
  10. 1/2 चम्मच ज़ीरा
  11. 2 चुटकी हींग पानी मै घुली

कुकिंग निर्देश

३०-४० मिनिट
  1. 1

    बेसन मै थोड़ा - थोड़ा पानी डाल कर गाढ़ा घोल बनायें.उसमें
    नमक, १/४ चम्मच हल्दी डाल कर अच्छी तरह से फेंट लें।

  2. 2

    तवे पर फैला कर चीला बनाएँ, दोनो तरफ़ शेक कर मोड़ लें ।
    टुकड़ों मै काट लें।

  3. 3

    टमाटर, अदरक, हरी मिर्च का दही के साथ पेस्ट बना लें।

  4. 4

    कड़ाही मै तेल गरम करके जीरा डाल दें।

  5. 5

    बनाया हुया टमाटर का पेस्ट डाल कर ३-४ मिनिट तक पका लें।

  6. 6

    पिसे हुए मसाले जैसे- हल्दी,मिर्च,धनिया और नमक डाल कर २-४ मिनिट और पकाएँ।

  7. 7

    हींग का पानी भी डाल दे, २ कप पानी डाल कर बनाए हुए चीले के टुकड़े डाल कर आँच से उतार लें हरा धनिया डाल कार रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes