ब्रेड इडली शेजवान चटनी (bread idli schezwan chutney recipe in Hindi)

Anshu Kumari
Anshu Kumari @cook_25899943
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
दो लोग
  1. एक पैकेटब्रेड
  2. 4उबले हुए आलू
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 कटोरीदही
  5. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  6. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1/2 कपटोमेटो सॉस
  8. 1/2 कटोरीभुजिया सेव
  9. 1/2 छोटी चम्मचराई
  10. 1/2 कपतेल
  11. 1 इंचअदरक
  12. 4 -5 लहसुन
  13. 2हरी मिर्च
  14. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  15. 1/2 कप शेजवान चटनी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम दही लेंगे दही में राई का तड़का लगाएंगे उसके लिए हम तड़का पैन लेंगे और उसमे
    थोड़ा सा तेल डालेंगे और जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें राई डाल देंगे जब राई त तड़क जाए तो उसे फैटे हुए दही में डाल देंगे दही में थोड़ा सा नमक थोड़ा सा काला जीरा पाउडर थोड़ा सा चाट मसाला डालकर मिला दें

  2. 2

    अब हम ब्रेड इडली के लिए आलू का मसाला बनाएंगे उसके लिए हम गैस पर एक कढ़ाई रखेंगे उसमें थोड़ा तेल डालेंगे तेल में थोड़ा सा जीरा राई के दाने हरी मिर्च अदरक और लहसुन डालकर थोड़ी देर भूनेगे और फिर हम एक बारीक कटा हुआ प्याज़ डालकर भुन लेंगे अब हम इसमें उबले हुए आलू मैस करके डाल देंगे अच्छे से भुन लेंगे

  3. 3

    अब हमारा आलू का मसाला बनकर तैयार है अब हम ब्रेड लेंगे और कुकिंग कटर से ब्रेड को दिल आकार में काट लेंगे अब हम कटे हुए ब्रेड की एक साइड आलू का मसाला लगाएंगे और तभी पर तेल डाल कर उसी शेक लेंगे

  4. 4

    और दूसरी साइड त तड़का वाली दही लगाएंगे और उसी से खेलेंगे ध्यान रहे हमें इसे पलट कर दही वाली साइड में नहीं सेकना है अब हम इसके ऊपर थोड़ा सा काला नमक थोड़ा सा जीरा पाउडर थोड़ा सा टमाटर सॉस भुजिया सेव और प्याज़ डालकर सर्व करेंगे शाम के समय छोटी-छोटी भूख के लिए यह बहुत ही अच्छी रेसिपी हो और बहुत जल्दी बन जाती है दोस्तों आप इसे एक बार जरूर ट्राई करें और बताएं कि यह रेसिपी कैसी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshu Kumari
Anshu Kumari @cook_25899943
पर
mujhe cooking karna bhut acha lgta h
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes