शेजवान इडली फ्राई (schezwan idli fry recipe in Hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi

#sp2021
(मैंने बची हुई इडली का बहुत स्वादिष्ट नास्ता बनाया है, फ्राई इडली तो हमेशा ही बनाते हैं, पर इस बार कुछ अलग स्वाद में इडली को फ्राई किया है, जो बहुत ही स्वादिष्ट बनी हुई हैं,बच्चों को तो बहुत पसंद आया,, आप भी ट्राई करे)

शेजवान इडली फ्राई (schezwan idli fry recipe in Hindi)

#sp2021
(मैंने बची हुई इडली का बहुत स्वादिष्ट नास्ता बनाया है, फ्राई इडली तो हमेशा ही बनाते हैं, पर इस बार कुछ अलग स्वाद में इडली को फ्राई किया है, जो बहुत ही स्वादिष्ट बनी हुई हैं,बच्चों को तो बहुत पसंद आया,, आप भी ट्राई करे)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 6इडली (लेफ्ट ओवर)
  2. 1 छोटी चम्मच शेजवान चटनी
  3. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 2 चुटकीहल्दी
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1प्याज लंबी कटी हुई
  7. 2 चम्मच गाजर लंबी कटी हुई
  8. 1 चम्मच अदरक लहसुन बारीक कटी हुई
  9. 2बड़ी चम्मच मटर के दाने
  10. 1/2शिमला मिर्च कटी हुई
  11. 1 बड़ी चम्मच तेल
  12. 1 चम्मच जीरा
  13. 1 चम्मच राई
  14. 1 छोटी चम्मच शेजवान मसाला
  15. 1 चम्मच मैगी या पास्ता मसाला
  16. 1 चम्मचहरी धनियां बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सब्जियां काट लें, इडली को भी छोटे टुकड़े में काट लें,

  2. 2

    सारे सॉस और मसाले भी निकाल लें

  3. 3

    फिर एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें, उसमे राई, जीरा को डालें जब राई चटकने लगे तो सब्जियों को भी डालकर भूने

  4. 4

    फिर जब सब्जियां थोड़ी पक जाए तो सारे मसाले सॉस डालकर मिलाएँ लास्ट में, इडली, डालें और सबको मिलाएँ, 2 बड़ी चमच पानी डालकर ढककर 5 मिनट इडली को मुलायम होने तक पकाए, लास्ट में हरी धनीया डालकर गैस बंद कर दें

  5. 5

    तो तैयार है हमारी एकदम टेस्टी और हेल्दी नास्ता बिल्कुल झटपट वाली, अपने पसन्द की चटनी या सॉस के साथ इंजॉय करें, ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes