गेहूं की धानी का चिवडा (gehu ki dhani ka chivda recipe in Hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#wk
#ebook2021#week11

गेहूं की धानी का चिवडा (gehu ki dhani ka chivda recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#wk
#ebook2021#week11

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेहूं
  2. 3 चम्मचभुने हुए मूंगफली
  3. 1 चम्मचनारियल कद्दूकस किया हुआ
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1 चम्मचचाट मसाला
  8. 1 चम्मचकाला नमक
  9. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1 चम्मचदाडीया की दाल
  11. 4 चम्मचकरी पत्ता
  12. 1 चम्मचहरी मिर्च कटी हुई
  13. 2 चम्मचकाजू बादाम की कतरन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गेहूं को टी गोइंग 8 घंटे के लिए 2 दिन तक और सुबह शाम उसमें से पानी बदला 13a नया पानी डालने 2 दिन के बाद सुबह उसे कुकर में उबालने 2ct करें फिर जब उसमें से भाप निकल जाए तो कुकर के ढक्कन को खोलकर नमक और सोडा डालकर फिर से कुकर का ढक्कन बंद करें फिर कुकर ठंडा होने के बाद उसमें से गेहूं निकालने

  2. 2

    फिर एक मलमल के कपड़े में उसे फैलाने अच्छी तरह से सुखालय एकदम सूख जाने के बाद एक बड़ा सा पहन ले उसमें दो टेबलस्पून तेल डालने और उसमें गेहूं डाले धीमी आंच पर उसे पक्का है उसमें से गेहूं मैसेज ढाणी निकलेगी उसकी फूटने की आवाज आएगी गेहूं पूरे अच्छी तरह से फूट जाने के बाद उनसे प्लेट में निकाल ले फिर उसी पेन में मूंगफली को सोते कर ले उसे निकालकर उसमें दाडीयां की दाल सोते करें फिर उसमें काजू बादाम भी सोते करें और इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला ले सारे मसाले उस में डाल कर अच्छी तरह से मिला ले

  3. 3

    फिर एक छोटे पैन में तड़का करें उस में तेल डालें करी पत्ता डालें कटी हुई हरी मिर्च के टुकड़े डालें और चिवडे में डालकर अच्छी तरह से मिला ले और नारियल छिण उस में डालकर गार्निश करें यह चेवड़ा खाने में बहुत ही यही हेल्दी है और स्वादिष्ट भी उतना ही अच्छा लगता है मेरे घर में मेरे बच्चों को बहुत ही पसंद आता है यह चेवड़ा में हमेशा घर में बना कर रखती हूं शाम के वक्त चाय के साथ खाने में भी अच्छा लगता है फिर जरूर ट्राई करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

कमैंट्स

Similar Recipes