पापड़ी चाट (Papdi chaat recipe in hindi)

Gayatri
Gayatri @gayatri196550
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
  1. 1 कपमैदा
  2. 2 बड़े चम्मचनमक
  3. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  4. 1/2 चम्मचअजवाइन
  5. 2पीस उबले हुए आलूूूूूूूू कटेेेे हुए
  6. 1मीडियम साइज प्याज़ बारीक कटा हुआ
  7. 1खीरा बारीक कटा हुआ
  8. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती कटी हुई
  9. 1नींबू का रस
  10. 1/2 चम्मचकाला नमक
  11. 1/2 चम्मचपिसी हुई लाल मिर्च
  12. 2हरी मिर्च कटी हुई

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    मैदे में थोड़ा सा नमक और थोड़ी सी अजवाइन मिलाकर गुनगुने पानी से गूंथ ले, फिर उसे ढक कर १५ मिनिट के लिए रख दे, अब उसके बाद, आटे की छोटी छोटी लोई तोड़ ले और इसको पतला पतला बेल ले। पापड़ी तैयार है।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल चढ़ा दे और मीडियम गरम होने पर बेली हुई पापड़ी तेल में तल ले।

  3. 3

    जब पापड़ी ठंडी हो जाए तो ७/ ८ पापड़ी एक प्लेट में ले ले, और उसपे कटा हुआ प्याज, खीरा, आलू डाल दे, अब उसपे काला नमक, सफेद नमक, कटी हुई हरी मिर्च, लाल मिर्च और कटा हुआ धनिया की पत्ती डाल दे। अब थोड़ा सा मन चाहा चनाचूर ऊपर से डाल ले। अब ऊपर से थोड़ा सा नींबू का रस डाल दे, पापड़ी चाट सर्व करने को तैयार है। धनिया पत्ती से गार्निश करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gayatri
Gayatri @gayatri196550
पर

Similar Recipes