मैगी पिज़्ज़ा (maggi pizza recipe in Hindi)

Durga
Durga @Durgapanwar

#cwsj
बहुत ही आसान और जल्दी तैयार होने वाली बच्चों की पसंदीदा रेसिपी।

मैगी पिज़्ज़ा (maggi pizza recipe in Hindi)

#cwsj
बहुत ही आसान और जल्दी तैयार होने वाली बच्चों की पसंदीदा रेसिपी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
4-6 लोग
  1. 2मैगी पैकेट
  2. 2अंडा या
  3. 2 चम्मच मैदा
  4. 2चीज़ क्यूबस
  5. 2-2 चम्मच बारीक कटी हुई सब्जियाँ(शिमला मिर्च, टमाटर, बीन्स, प्याज)सभी
  6. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    मैगी पिज़्ज़ा बनाने के लिए सबसे पहले
    दोनों पैकेट मैगी को हाथों से मसाला लें और एक बङे से कटोरे में लेगें।अब पैकेट का मैगी मसाला इसमें डालकर चम्मच की सहायता से अच्छे से मिला लें।

  2. 2

    अब इसमें सभी बारीक कटी हुई सभी सब्जियां डालकर अच्छे से मिला लें।

  3. 3

    अब इसमें दो अण्डे फोङकर डालें और मिला लें जिससे यह एक मिश्रण की तरह हो जाएगा। और अगर आप अण्डे नहीं खाते हो तो उसकी जगह आप मैदे का घोल (आधा कटोरी पानी में दो चम्मच मैदा घोले) इस्तेमाल कर सकते

  4. 4

    अब गैस पर नाॅनसटिक पैन या तवा गर्म करें और उसमें एक चम्मच तेल डालें। अब तैयार किए हुए मिश्रण को पैन में डालकर हाथों से गोल आकार देते हुए फैलाए। दो मिनट तक ढककर पकाए,उसके बाद दूसरी तरफ से भी दो मिनट तक ढककर पकाएँ।गैस की आँच कम रखें।

  5. 5

    अब इसमे अच्छी तरह से चीज़ को फैलाते हुए डालकर एक मिनट (चीज़ के पिघलने) तक और पकाएँ।
    हो गया तैयार मैगी पिज़्ज़ा।
    कटिंग करें और खाएँ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Durga
Durga @Durgapanwar
पर

Similar Recipes