पोहा (Poha recipe in hindi)

Vandana Singh
Vandana Singh @cookpad8318
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
  1. 1 कटोरी पोहा भिगा हुआ
  2. 1प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  3. 1टमाटर बारीक़ कटा हुआ
  4. 1/2 कटोरी भुना मुझे मूंगफली का दाना
  5. 2 टेबल स्पूनतेल
  6. 1 टीस्पूनजीरा
  7. 1 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  8. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  9. 4-5 करी पत्ता
  10. 1 टीस्पूनराई
  11. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला
  12. 1 टीस्पूनचाट मसाला
  13. 1 टीस्पूनअमचूर पाउडऱ
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गैस पर एक कड़ाही गरम करेंगे तेल डालेंगे, अब राई हरी मिर्च करी पत्ता को डाल देंगे l

  2. 2

    अब इसमें प्याज़ आलू चुटकी भर नमक डाल के थोड़ी देऱ के लिए ढक देंगे l

  3. 3

    प्याज़ का कलर ज़ब चेंज हो जाय तो टमाटर डाल दे और टमाटर ज़ब नर्म हो जाय तो सारे मसाले डाल दे और अच्छे से भून ले l

  4. 4

    अब भिगा हुआ पोहा डाल के अच्छे से मिक्स कर ले l और 3 से 4 मिनट के बाद इसमें भुने हुए मूंगफली के दाने और 1/2 टीस्पून चिली फ्लिक्स डाल के अच्छे से मिला ले और हरी धनिया पत्ती भी डाल दे l अब हमरा स्वादिस्ट पोहा तैयार हैं l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Singh
Vandana Singh @cookpad8318
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes