एगलैस व्होल व्हीट वनीला कस्टर्ड केक

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#mys #d
#custard
एगलेस व्होल व्हीट वनीला कस्टर्ड केक बहुत ही साफ्ट और स्पंजी केक है इस केक में कस्टर्ड के साथ व्होल व्हीट फ्लोर और ब्राउन शुगर का इस्तेमाल किया है जो इस केक को सूपर हेल्थी बनाता है ये केक खाने में जितना स्वादिष्ट है बनाने में इतना ही आसान है

एगलैस व्होल व्हीट वनीला कस्टर्ड केक

#mys #d
#custard
एगलेस व्होल व्हीट वनीला कस्टर्ड केक बहुत ही साफ्ट और स्पंजी केक है इस केक में कस्टर्ड के साथ व्होल व्हीट फ्लोर और ब्राउन शुगर का इस्तेमाल किया है जो इस केक को सूपर हेल्थी बनाता है ये केक खाने में जितना स्वादिष्ट है बनाने में इतना ही आसान है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
  1. 1+1/5 कप गेहूं का आटा(व्होल व्हीट)
  2. 1/2 कपवनीला कस्टर्ड पाउडर
  3. 1 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 3/4 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 3/4 कपब्राउन शुगर
  6. 1 कपदूध
  7. 1/2 कपओलिव ऑयल
  8. 1 छोटा चम्मचवेनीला एसेंस

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में सभी सूखी सामग्री आटा बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा नमक छान लें

  2. 2
  3. 3

    गैस चालू कर कढ़ाई में नमक डाल कर फ्री हीट करने रख दे ढक कर केक कंटेनर में बटर पेपर डाल दें (या तेल लगाकर आटा से डस्टिंग कर ले)

  4. 4

    एक मिक्सर जार में ब्राउन शुगर कस्टर्ड पाउडर दूध ऑलिव ऑयल वेनीला एसेन्स डालकर मिक्सर चला ले एक पेस्ट तैयार कर लेंगे

  5. 5
  6. 6

    अब इस पेस्ट को आटा बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा नमक के मिश्रण में डाल दें और अच्छी तरह मिला लें अब इस घोल में टूटी फ्रूटी भी डाल दें मिला दे

  7. 7

    अब तैयार घोल को केक कंटेनर में डाल कर ऊपर से टूटी फ्रूटी डाल दें और फ्री हीट किया कढ़ाई मे बेक करने रख दे गैस धीमी ही रखे लगभग 40 से 45 मिनट के लिए

  8. 8

    चेक करने के लिए केक पका है कि नही चाकू डाल कर देखे अगर चाकू साफ निकल गया मतलब केक पक गया अगर चाकू साफ नही निकला तो थोड़ी देर केक और बेक कर के या पका ले

  9. 9

    केक बेक होने के बाद केक को ठंडा होने दे (आइसिंग करे) और स्लाइस काट कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes