कस्टर्ड क्रीम केक (Custard cream cake recipe in hindi)

Sanuber Ashrafi
Sanuber Ashrafi @tasty_treatbysanu
Jamshedpur

#rg4
कस्टर्ड के फ़्लेवर वाला केक या पुडिंग बड़ा ही मज़ेदार लगता है। उसपर से अगर केक की फ्रॉस्टिंग भी कस्टर्ड से हो तो क्या कहना। तो इस बार मैंने अपनी शादी की सालगिरह पर बनाया कस्टर्ड क्रीम केक।

कस्टर्ड क्रीम केक (Custard cream cake recipe in hindi)

#rg4
कस्टर्ड के फ़्लेवर वाला केक या पुडिंग बड़ा ही मज़ेदार लगता है। उसपर से अगर केक की फ्रॉस्टिंग भी कस्टर्ड से हो तो क्या कहना। तो इस बार मैंने अपनी शादी की सालगिरह पर बनाया कस्टर्ड क्रीम केक।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 सर्विंग
  1. कस्टर्ड क्रीम के लिए
  2. 1/2 लीटरदूध
  3. 4 बड़े चम्मचवनीला कस्टर्ड पाउडर
  4. 1/3 कपचीनी
  5. 2 बड़े चम्मचशहद
  6. केक के लिए
  7. 1.1/2 कप मैदा
  8. 1 कपदूध
  9. 2/3 कपचीनी पाउडर
  10. 1अंडा
  11. 2 बड़े चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  12. 1/4 कपपिघला हुआ मक्खन
  13. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  14. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  15. 1/4 छोटी चम्मचनमक
  16. 1 छोटी चम्मचवनीला एसेंस
  17. सजावट के लिए
  18. 6-8चेरी
  19. 2 बड़े चम्मचटूटी फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    कस्टर्ड के लिए पहले दूध उबाल लें और फिर चीनी मिलाकर 2-3 मिनट उबालें।

  2. 2

    एक प्याले में 1/4 कप दूध लेकर उसमें कस्टर्ड पाउडर मिलाएं।

  3. 3

    अब इस मिश्रण को गर्म दूध में धीरे धीरे मिलाएं और साथ ही साथ चलाते रहें।

  4. 4

    थोड़ी देर बाद जब ये ख़ूब गाढ़ा हो जाये तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें।

  5. 5

    केक के लिए एक बड़े प्याले में मक्खन, अंडा और चीनी पाउडर मिलाएं।

  6. 6

    अब सबको अच्छी तरह फेटें।

  7. 7

    अब इसमें दूध मिलाकर फिर से फेंटें।

  8. 8

    एक छ्लनी को इस प्याले के ऊपर रख कर उसमें मैदा और कस्टर्ड पाउडर डालें।

  9. 9

    अब इसपर बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक मिलाएं।

  10. 10

    अब सबको छान कर अच्छी तरह मिलाएं।

  11. 11

    केक पैन को मक्खन लगा कर चिकना कर लें और उसमें केक का घोल डालकर 35 मिनट के लिए 200℃ पर ओवन में बेक कर लें।

  12. 12

    बेक हो जाने के बाद जब केक ठंडा हो जाये तो केक पैन से निकाल लें, बीच से दो गोल डिस्क के आकार में काट लें।

  13. 13

    अब केक स्टैंड पर थोड़ा कस्टर्ड लगाएं और केक के एक भाग पर ब्रश की सहायता से शहद लगाएं।

  14. 14

    कस्टर्ड को अच्छी तरह फेंट लें और शहद लगे भाग पर लगाएं।

  15. 15

    अब इसके ऊपर केक का दूसरा भाग रखें, ब्रश से शहद लगाएं और फिर कस्टर्ड क्रीम से अच्छी तरह कवर कर दें।

  16. 16

    ऊपर से चेरी और टूटी फ्रूटी से सजाकर थोड़ी देर जमने दें और फिर मज़ा लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanuber Ashrafi
Sanuber Ashrafi @tasty_treatbysanu
पर
Jamshedpur
I'm a big foodie and proud to be a home chef
और पढ़ें

Similar Recipes