कस्टर्ड कोकोनट आटा केक(custard coconut aata cake recipe in hindi)

Sneha jha
Sneha jha @Namami290619

#TheChefStory #ATW2
मैं आप सभी होमेशेफ़स से आटे से बने केक की रेसिपी साझा कर रही हूँ जिसमें मैंने वनीला फ्लेवर का कस्टर्ड डाला है और नारियल का बूरा भी डालकर तैयार किया है जो कि बहुत ही स्पॉन्जी और स्वादिष्ट केक बनकर तैयार हुआ है।आप इसे शाम की चाय के साथ भी ले सकते हैं।

कस्टर्ड कोकोनट आटा केक(custard coconut aata cake recipe in hindi)

#TheChefStory #ATW2
मैं आप सभी होमेशेफ़स से आटे से बने केक की रेसिपी साझा कर रही हूँ जिसमें मैंने वनीला फ्लेवर का कस्टर्ड डाला है और नारियल का बूरा भी डालकर तैयार किया है जो कि बहुत ही स्पॉन्जी और स्वादिष्ट केक बनकर तैयार हुआ है।आप इसे शाम की चाय के साथ भी ले सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1/1/2 कप आटा
  2. 3/4 कपदही
  3. 1/2 कपरिफाइंड ऑयल/बटर
  4. 3/4 कपचीनी
  5. 1/2 कपदूध
  6. 2 बड़े चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  7. 2 चम्मचनारियल बूरा
  8. 1 चम्मचटूटी-फ्रूटी
  9. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  10. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  11. 6-8बूंदे वनीला एसेंस की
  12. फ्रूट जैम सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक बड़ा बर्तन लें और सबसे पहले दही,चीनी और रिफाइंड ऑयल को अच्छी तरह 2-3 मिनट के लिए फेटें।

  2. 2

    अब बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा छोड़कर सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिलाएं,अब दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएं और बिना किसी गुठलियों के केक का घोल तैयार करें।

  3. 3

    अब आखिरी में बेकिंग पाउडर-बेकिंग सोडा डालकर एक ही दिशा में हल्के हाथों से अच्छी तरह मिला दें।

  4. 4

    केक के मिश्रण को ग्रीज किये हुए केक टिन या किसी भी स्टील के बड़े कटोरे में डालकर हल्के हाथों से टैप करें जिससे अतिरिक्त हवा निकल जायेगी।

  5. 5

    अब केक टिन को कुकर में वायर स्टैंड या कोई प्लेट को उल्टा डालकर उसके ऊपर रखें और कुकर के ढक्कन की सिटी हटाकर धीमी आँच पर 40-45 मिनट तक बेक करें।

  6. 6

    40-45 मिनट होने के बाद छुरी डालकर केक को चेक करें,अगर छुरी साफ निकलती है तो इसका मतलब है कि शेक तैयार हो गया है।

  7. 7

    केक को पूरी तरह ठंडा होने पर केक टिन से बाहर निकालें।

  8. 8

    मनचाहे आकार में काटकर फ्रूट जैम से सजाकर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sneha jha
Sneha jha @Namami290619
पर
मुझे कुकिंग करना बहुत ही ज्यादा पसंद है,खासकर के खाना बनाने के तरीके और अलग तरह के पकवान सीखने में मुझे बहुत ही अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes