परवल की मिठाई (parwal ki mithai recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#gr
हरियाली तीज के अवसर पर मैंने आज पहली बार परवल से यह मिठाई बनाई है । तीज त्यौहार में मीठा बनाना शुभ मना जाता है ।
परवल की मिठाई विशेष तौर से उत्तर भारत में बनाई जाती हैं । यह बहुत ही स्वादिस्ट लगती है । यह बनाने बहुत आसान है ।

परवल की मिठाई (parwal ki mithai recipe in Hindi)

#gr
हरियाली तीज के अवसर पर मैंने आज पहली बार परवल से यह मिठाई बनाई है । तीज त्यौहार में मीठा बनाना शुभ मना जाता है ।
परवल की मिठाई विशेष तौर से उत्तर भारत में बनाई जाती हैं । यह बहुत ही स्वादिस्ट लगती है । यह बनाने बहुत आसान है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

6पीस
  1. मिठाई बनाने के लिए
  2. 6पीस परवल
  3. 1 कपचीनी
  4. 1 कपपानी
  5. 1 चुटकीग्रीन फूड कलर
  6. इंस्टेंट खोया स्टफिंग के लिए
  7. 1 कपदूध पाउडर
  8. 1 कपदूध
  9. 1 चम्मचघी
  10. 2 चम्मचचीनी पिसी हुई
  11. 2 चम्मचबारीक कटा हुआ बादाम, काजू,पिस्ता
  12. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले परवल को धोकर साफ कर ले और छिलका निकाल ले ।

  2. 2

    अब एक पैन में पानी गर्म कर उसमें परवल को डाल दे 4-5 मिनट तक उबाल ले । फिर उसके बाद परवल निकल ले और चाकू से परवल के बीच में चीर लगा कर सावधानीपूर्वक बीज निकाल ले ।

  3. 3

    अब एक पैन में चीनी और पानी मिला कर उबाल ले चाशनी हल्की गाढ़ी हो जाए तब परवल मिला कर थोड़ी देर तक उबाल ले ।

  4. 4

    अब इसमे ग्रीन फूड कलर मिला ले और परवल को 1/2 घंटे के लिए चाशनी में भिगोया रहने दे ।

  5. 5

    इंस्टेंट खोया बनाने के लिए एक पैन में दूध पाउडर निकाल ले और उसमें दूध मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले। अब इसमे 1 चम्मच घी मिला ले । गैस आन कर मिश्रण को चलाते हुए पकाए ।

  6. 6

    मिश्रण को गाढ़ा हो ने तक चलते हुए पकाए । जब खोया की कसिस्टेंसी हो जाए तो गैस बंद कर दे ।

  7. 7

    मिश्रण को ठण्डा होने दे और फिर इसमे पिसी चीनी,बारीक कटा हुआ बादाम,काजू पिस्ता और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले । परवल को चाशनी से बाहर निकल ले ।

  8. 8

    अब ड्राई फूट्स वाले खोया को परवल में भर देंगे । और बारीक कटे हुए ड्राई फूट्स से ग्रानिश करेगे ।

  9. 9

    हमारी खुबसूरत सी परवल की मिठाई तैयार है । सर्व कीजिए ।

  10. 10

    परवल की मिठाई सर्व कीजिए और आनंद लीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes