ड्राई. फ्रूट केक (dry fruits cake recipe in Hindi)

Geet Tolani
Geet Tolani @cook_30583189

# khana

ड्राई. फ्रूट केक (dry fruits cake recipe in Hindi)

# khana

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घटा
5. 6. लोग
  1. 200 ग्राममैदा
  2. 1 कपशुगर
  3. 1 कपमिल्क
  4. 1 कपफ्रेश क्रीम
  5. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. स्वादानुसार नमक
  8. 50 ग्रामबटर
  9. 2 (3 ड्रॉप) वनीला एसेंस
  10. 1 चम्मचमैदा
  11. 1 कप ड्राई फ्रूट
  12. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

1 घटा
  1. 1

    1 बाउल लेंगे छाणी लेंगे मैदा डालेंगे बेकिंग पाउडर डालेंगे बेकिंग सोडा डालेंगे

  2. 2

    चुटकीआफ नमक ऐड करेंगे इन चीजों को छान लेंगे

  3. 3

    यह स्टेप करना जरूरी होता है नहीं तो केक अच्छा नहीं बनता

  4. 4

    अभी हम यह ड्राई इनग्रेडिएंट्स अलग करके रख देंगे

  5. 5

    अभी हम बाउल लेंगे उसमें बटर ऐड करेंगे बटर नॉर्मल होना चाहिए मिक्स करने में आसानी हो

  6. 6

    अभी हम उस में अमूल फ्रेश क्रीम डालेंगे अभी हम इसको दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करेंगे

  7. 7

    और हमें इसको एक ही डायरेक्शन में मिक्स करने का है

  8. 8

    अब हम इसमें वन कप शुगर ऐड करेंगे अभी हम यह तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करेंगे

  9. 9

    अब इसमें वन फोर्थ कप मिल्क ऐड करेंगे

  10. 10

    अच्छी तरह से इनको मिक्स करेंगे ताकि चारों चीज़ अच्छी तरह से मिक्स हो जाए

  11. 11

    अभी हम इसमें ड्राई इनग्रेडिएंट्स डालेंगे

  12. 12

    एक साथ नहीं डालने का आधा-आधा डालने का हे अब इसमें थोड़ा मिल्क ऐड करने का और इसको अच्छी तरह से मिक्स करने का

  13. 13

    अभी इसमें वनीला एसेंस डालने का आप चाहे तो इसमें रोज़एसेंस भी ऐड कर सकते हैं

  14. 14

    हम उसको एक बार अच्छी तरह से मिक्स करेंगे

  15. 15

    अभी हम एक बर्तन लेंगे जिसमें हमको केक बनाने का एलुमिनियम का उसमें तेल लगाएंगे अभी हम मैदा लगाएंगे और उसको अच्छी तरह से डस्ट करेंगे

  16. 16

    अभी हम इस बैटर को डालेंगे

  17. 17

    अभी हम ऊपर से ड्राई फ्रूट डालेंगे ड्राई फ्रूट ज्यादा डालेंगे क्योंकि यह ड्राई फ्रूट केक है

  18. 18

    अभी हम एक सुपड़ी लेंगे स्टैंड रखेंगे स्टैंड के नीचे नमक डालेंगे केक का पतीला रखेंगे और उसको अच्छी तरह से ढक देंगे गैस पर

  19. 19

    धीमी आंच पर रख देंगे 45. 50 मिनिट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geet Tolani
Geet Tolani @cook_30583189
पर

Similar Recipes