व्हीट ड्राई फ्रूट केक (wheat dry fruit cake recipe in Hindi)

nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा १५ मिनिट
6/8 सर्विंग
  1. 1.5 कपआटा
  2. 50 ग्रामशक्कर
  3. 100 ग्राममिल्क मेड
  4. 100 मिली दूध
  5. 3 चम्मचतेल
  6. 3 चम्मचबटर
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  9. 1/2 चम्मचवनीला एसेंस
  10. 1 चुटकीनमक
  11. 1/2 छोटानिबू
  12. 1छोटी कटोरी नमक कुकर में डालने के लिए।
  13. 1पॉट के बराबर बटर पेपर
  14. 8/10बादाम,
  15. 8/10 काजू,
  16. 8/10 किशमिश कटे हुए।

कुकिंग निर्देश

१ घंटा १५ मिनिट
  1. 1

    एक बाउल में तेल,मिल्क मेड,बटर डाल कर अच्छे से मिक्स करे।अब इसमें शक्कर को पीस कर डाल कर व्हिस्कर से खूब फेटे।

  2. 2

    अब छन्नी में आटा, बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा और नमक डाल कर छान ले और अच्छे से फेटे।अब एक कटोरी दूध और में नींबूका रस डाल कर मिक्स करे ।और थोड़ा थोड़ा कर आटे के मिश्रण में डाल कर फेटे ध्यान रहे लम्स ना पड़े।

  3. 3

    अब वनीला एसेंस और ड्राई फ्रूट्स डाल कर मिक्स करे।अब केक पॉट को ग्रीस कर थोड़ा आटा स्प्रिंग कर पॉट के बराबर बटर पॉट पर बिछाए।और केक का मिश्रण पॉट में डाल दे। और उपर से ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें

  4. 4

    कुकर में नमक डाल कर स्टैंड जाली रख कर गरम करे और गरम होने के बाद केक पॉट कुकर में रख दे और सीटी निकाल कर ढक्कन बंद कर दे।धीमी आंच पर ५० से५५ मिनिट पकने दे।

  5. 5

    ५० मिनिट बाद कुकर का ढक्कन खोल कर टूथपिक से केक चेक करे।अच्छी तरह पक जाने पर निकाल लेे।

  6. 6

    आटे का स्वादिष्ट केक तैयार है।

  7. 7

    नोट...एक चुटकी नमक डालने से केक पफी बनता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21
पर

Similar Recipes