मसाला डोसा (masala dosa recipe in Hindi)

Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
इच्छानुसार
  1. 1 कपउडद
  2. 3 कपचावल
  3. 4आलू
  4. 2प्याज़
  5. 6हरी मिर्च
  6. 1टमाटर
  7. 10करी पत्ते
  8. आवश्यकतानुसारसब्जियां जो पसंद हो।
  9. 2सूखी लाल मिर्च
  10. 1/2 कपतुवर दाल
  11. आवश्यकतानुसारराई
  12. 1 चम्मचसांबर मसाला
  13. आवश्यकतानुसारनींबूका रस
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चावल और उडददाल को अलगअलग रातभर भिगोकर रखे। सुबह पीसकर मिलाये और कम से कम 6,7 घंटे ढँककर गर्म जगह पर रखे।

  2. 2

    आलू को उबाल जर ठंडा करके छिल के चूर लें। प्याज हरी मिर्च को लम्बा काट लें।

  3. 3

    मसाला।-- -पैन में तेल गरम करे अब राई डालकर चटकाये अब करी पत्ते, सूखी लालमिर्च,हरी मिर्च,प्याज,हल्दी डालकर भुने। अब आलू,नमक डालकर अच्छी तरह मिलायें।धनिया पत्ती डालकर मिक्स करें।

  4. 4

    सांबर---- तुवर दाल की धोकर कूकर में डालें अब पानी,टमाटर,हरी मिर्च,,प्याज,नमक डालकर पकायें। ठंडा होने पर दाल को हल्का घोट लें अब आप जो भी सब्जी पसंद हो वो डाले, सांबर मसाला, इमली का पेस्ट करी पत्ते डाललकर 2 मिनट पकाये।

  5. 5

    अब एक पैन में 1 टेबल स्पून तेल डालें राई डालकर चटकाये सूखी लाल मिर्च,4 करी पत्ते डालकर दाल में वघार करें। आपका सांबर रेडी है।

  6. 6

    तवे को गर्म करें। 1 बर्तन में पानी लें और 1चम्मचतेल डालें और एक कपड़ा लें और पानी में डालकर उससे तवे को पोछ लें अब डोसे का बैटर डालकर अच्छी तरह फैलायें। थोड़ा तेल डाले और डोसे को करारा सेंक लें।अब मसाला डाले और फोल्ड करें।

  7. 7

    डोसे को नारियल की चटनी, टमाटर,प्याज की चटनी और सांबर के साथ परोसे।

  8. 8

    में डोसा रोटी के तवे पर बनाना पसंद करती हूँ। करारे बनते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
पर
Nothing brings people together like Good food ❤️❤️❤️
और पढ़ें

Similar Recipes